Mount abu training camp: दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

Mount abu training camp: सभी 65 नैचर गाइड को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया

रिपोर्टः किशन वासवानी

माउंट आबू, 29 सितंबरः Mount abu training camp: राजस्थान सरकार के वन विभाग व बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी के वन में विचरण करने वाले वन्यजीवों एवं वन संपदा को संरक्षित करने, वन्य जीवों का रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

Mount abu training camp: माउंट आबू उपवन संरक्षक विजय शंकर पांडे व बॉम्बे नैचुरल हिस्ट्री सोसायटी के डॉ.रजत भार्गव के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

क्या आपने यह पढ़ा… Mission Shakti: मिशन शक्ति फेज-3 के अंतर्गत महिलाओं का कौशल क्षमता विकास कार्यक्रम संपन्न हुआ

कार्यक्रम के अंत में सभी 65 नैचर गाइड को माउंट आबू के सेंटमेरिस स्कूल के निकट वन्य अभयारण्य क्षेत्र में पक्षियों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। अंत में सभी 65 नैचर गाइड को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

Whatsapp Join Banner Eng