Vardha shivaji maharaj jayanti

Laying the foundation stone of Chhatrapati Shivaji Maharaj Gate: हिंदी विश्‍वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वार का शिलान्‍यास

Laying the foundation stone of Chhatrapati Shivaji Maharaj Gate: सांसद रामदास तड़स, जिला परिषद अध्‍यक्ष सौ. सरिता गाखरे, सरपंच नंदा उघडे की प्रमुख उपस्थिति में हिंदी विश्‍वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वार का शिलान्‍यास


वर्धा, 19 फरवरी: Laying the foundation stone of Chhatrapati Shivaji Maharaj Gate: महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में छत्रपति शिवाजी महाराज द्वार का शिलान्‍यास छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर शनिवार, 19 फरवरी को किया गया। इस अवसर पर वर्धा के सांसद श्री रामदास तड़स मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की अध्‍यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वर्धा जिला परिषद की अध्‍यक्ष सौ. सरिता गाखरे एवं उमरी मेघे ग्राम पंचायत की सरपंच सौ. नंदा उघडे उपस्थित थीं।

इस अवसर पर अपने संदेश में सांसद रामदास तड़स ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती के अवसर पर विश्‍वविद्यालय में उनके नाम से द्वार का भूमि पूजन एक महत्‍वपूर्ण घटना है। इसके लिए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल का तहे दिल से आभार व्‍यक्‍त करते हुए उन्‍होंने कहा कि शिवाजी महाराज महाराष्‍ट्र ही नहीं अपितु देश के दैवत हैं। उनके विचार नई पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं। उनके विचारों पर चलकर जनता की सेवा करते हुए उनके कार्य अंतिम जन तक पहुचाने का आहवान सांसद तड़स ने किया।

विश्‍वविद्यालय के पंजाबराव कॉलोनी द्वार परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल, सांसद रामदास तड़स, जिला परिषद अध्‍यक्ष सौ. सरिता गाखरे एवं उमरी ग्राम पंचायत की सरपंच सौ. नंदा उघडे की ओर से छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्‍यार्पण कर किया गया। द्वार का शिलान्‍यास श्रीफल फोडकर किया गया। सहायक प्रोफेसर डॉ. जगदीश नारायण तिवारी द्वारा विधिवत मंत्रोपचार के साथ द्वार का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विश्‍वविद्यालय के प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्‍ल एवं डॉ. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव क़ादर नवाज़ ख़ान सहित अधिष्‍ठातागण, विभागाध्‍यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित थे। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता अविनाश देव तथा केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता आर. एम. गुप्‍ता भी उपस्थित थे।

शिलान्‍यास कार्यक्रम के बाद महादेवी वर्मा सभागार में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की ओर से सांसद रामदास तड़स, जिला परिषद की अध्‍यक्ष सौ. सरिता गाखरे, उमरी ग्राम पंचायत की सरपंच सौ. नंदा उघडे और अविनाश देव का स्‍मृति चिन्‍ह, सूत की माला एवं अंगवस्‍त्र प्रदान कर स्‍वागत किया गया। इस दौरान अतिथियों ने अटल बिहारी वाजपेयी भवन को भेंट दी। इस अवसर पर कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने घोषणा की कि अटल बिहारी वाजपेयी भवन के सामने छत्रपति शिवाजी महाराज का भव्‍य पुतला स्‍थापित किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा… Harbor Line mega block: मध्य रेल हार्बर लाइन पर कल आयोजित करेगा मेगा ब्लॉक

Hindi banner 02