nathdwara

Indra Daman Ji Maharaj’s 74th Birth Anniversary: इंद्र दमन जी महाराज के 74वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर आयोजन

Indra Daman Ji Maharaj’s 74th Birth Anniversary: नाथद्वारा वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगा

नाथद्वारा, 26 फ़रवरी: Indra Daman Ji Maharaj’s 74th Birth Anniversary: तिलकायत की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से प्रथम बार मोती महल चौक में विशाल निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का गो. ति.108 (राकेश जी) इंद्र दमन जी महाराज के 74 वें शुभ जन्मोत्सव के उपलक्ष में कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में भव्य आयोजन हुआ…..

  • तिलकायत की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से प्रथम बार मंदिर सेवा कर्मियों की प्राथमिकता एवं उनके समय की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिविर का मोती महल में प्रथम बार आयोजन हुआ…..
  • तिलकायत के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आज से विश्व के विभिन्न देशों के 73 चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर्स नाथद्वारा में टेलीमेडिसिन के माध्यम से अपनी सेवा प्रदान की.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तिलकायत ने पुष्टि सृष्टि के वैष्णव जन को दिया आशीर्वाद एवं विशाल बावा ने अपने संबोधन में सभी को जन्मोत्सव की दी बधाई……

पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली के तिलकायत परम पूज्य गो.ति. 108 राकेश जी (इंद्र दमन जी) महाराज के 74 वें शुभ जन्मोत्सव के उपलक्ष में महाराज की आज्ञा एवं गो.चि.105 विशाल जी (भूपेश कुमार जी) बावा की प्रेरणा से मंदिर सेवा कर्मियों के स्वास्थ्य की प्राथमिकता एवं उनके समय की अनुकूलता एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रथम बार विशाल निःशुल्क मल्टी स्पेशलिटी चिकित्सा शिविर में रक्तदान शिविर का आयोजन कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में 26 फ़रवरी रविवार को मोती महल चौक में आयोजित हुआ!

चिकित्सा शिविर का शुभारंभ गो. ति.108 राकेश जी इंद्रदमन जी महाराज के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आशीर्वाद एवं विशाल बावा के बधाई संदेश एवं श्रीनाथजी मंदिर के बड़े मुखिया इंद्रवदन जी गिरनारा एवं मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा प्रभु श्रीनाथजी की छवि पर माल्यार्पण कर किया गया. श्रीनाथ जी मंदिर के अधिकारी सुधाकर उपाध्याय द्वारा सभी चिकित्सा विशेषज्ञों का ऊपरना ओढ़ाकर एवं प्रभु श्रीनाथजी का प्रसाद प्रदान कर सम्मान किया गया. मोती महल चौक में आयोजित चिकित्सा शिविर में लगभग 400 रोगियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया एवं चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त कीया जिसमें मंदिर सेवा कर्मी एवं आमजन सम्मिलित थे एवं लगभग 21 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान किया.

तिलकायत के जन्मोत्सव के अवसर पर तिलकायत की आज्ञा एवं विशाल बावा की प्रेरणा से आज से ही विश्व के 73 अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सा विशेषज्ञ टेलीमेडिसिन के माध्यम से नाथद्वारा हॉस्पिटल में आमजन के लिए अपनी सेवाएं प्रारंभ कर रहे हैं,जो नाथद्वारा वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम होगा इस कार्य के लिए विशेष रुप से विशाल बावा का विशेष योगदान है जिनकी प्रेरणा से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त 73 चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी चिकित्सा सेवाएं टेलीमेडिसन के माध्यम से श्रीजी प्रभु के सेवकों एवं नाथद्वारा नगर वासियों के लिए अर्पित करेंगे.

चिकित्सा शिविर में विशेष रूप से इन चिकित्सा विशेषज्ञों अपनी सेवाएं प्रदान की जिनमें प्रो. डॉ. जे.के.छापरवाल (वरिष्ठ फिजीशियन वाइस चांसलर साईं तिरुपति यूनिवर्सिटी उमरडा उदयपुर ), प्रो डॉ. लाखन पोसवाल (वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ व प्रिंसिपल आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर ),डॉ.दिलीप जैन (कार्डियोलॉजिस्ट),डॉ.मनु शर्मा (मनोरोग चिकित्सक),डॉ.बीएल जाट (क्रिटिकल केयर एवं एनेस्थीसिया), डॉ. गुंजन शर्मा (एमसीएच पीडियाट्रिक सर्जन), डॉ. सतीश चौधरी (एमडी फिजिशियन) डॉ. प्रकाश चौधरी (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. के के शर्मा (सर्जन ऑर्थोपेडिक), डॉ. हेमंत माली (दंत रोग विशेषज्ञ), डॉ. नरेंद्र जोशी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. हर्षद (नेत्र रोग विशेषज्ञ श्रीनाथ नेत्रालय राजसमंद), क्षय रोग जांच उन्मूलन अवेयरनेस चिकित्सा व जिला क्षय रोग विभाग राजसमंद अपनी विशेष सेवाएं देंगे.

शिविर में मरीज को निशुल्क बीपी, शुगर,HBA1C, बीएमआई, व आवश्यक जरूरी जांच एवं दवा वितरित की जाएगी शिविर का समय दिनांक 26/02/ 2023 रविवार दोपहर 11:30 से 4:00 बजे तक रहेगा तथा दिनांक 26/02/ 2023 रविवार को प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक राजकीय जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी रक्तवीर अपने रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में भाग ले सकेंगे! इस अवसर पर कनक कमल ट्रस्ट एवं लायंस क्लब वल्लभा नाथद्वारा के सेवक एवं पदाधिकारी उपस्थित थे.

nathdwara 3

जिनमें नवनीत प्रिया जी के मुखिया घनश्याम सांची हर, श्रीनाथजी के द्वितीय मुखिया प्रदीप सांचीहर, श्रीनाथजी मंदिर के सहायक अधिकारी अनिल सनाढ्य, महाराज के सचिव लीलाधर पुरोहित, मंदिर पीआरओ एवं मीडिया प्रभारी गिरीश व्यास, राजेश्वर त्रिपाठी, समाधानी दिनेश जी मेहता,उमंग मेहता, नाथद्वारा नगरपालिका के चेयरमैन मनीष राठी, नगरपालिका नाथद्वारा के वाइस चेयरमैन श्याम लाल गुर्जर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश जोशी,हर्ष सनाढ्य, लायंस क्लब वल्लभा के पदाधिकारी कोमल पालीवाल भूपेश भाटिया, तरंग ठक्कर , गोविंद सनाढ्य, धर्मेंद्र व्यास, यश जैन, शुभम तापड़िया, पंकज छापरवाल,पियूष लोढा, विजेश, संदीप सुराणा, राहुल, तेजस राठी, गिरीश जेठानी, इंद्रजीत सिंह आदि उपस्थित थे जिन्होंने इस शिविर में अपनी सक्रिय सेवाएं प्रदान की.

क्या आपने यह पढ़ा:Yogi adityanath speech: उमेश पाल हत्याकांड को लेकर आपस में भिड़े योगी-अखिलेश, जानें दोनों ने क्या कहा…

Hindi banner 02