chhota rajan

Chhota rajan: गैंगस्टर छोटा राजन का कोरोना से निधन

Chhota rajan: छोटा राजन को कोरोना संक्रमण के चलते 26 अप्रैल के दिन एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।


नई दिल्‍ली, 07 मई:Chhota rajan: दिल्ली के एम्स अस्पताल में गैंगस्टर छोटा राजन का इलाज के दौरान निधन हो गया है। तिहाड़ जेल में बंद छोटा राजन पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित पाया गया था। जिसके बाद उसे एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Whatsapp Join Banner Eng

छोटा राजन (Chhota rajan) पर 70 से अधिक मामले दर्ज है। न्यायालय ने मुंबई के सीनियर पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या में दोषी करार देते हुए उसे आजीवन कैद की सजा सुनाई थी। छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे है।

1992 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी उसका हाथ था। इंडोनेशिया भागने के बाद उसे 2015 में भारत लाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक तिड़ाड़ जेल में बंद छोटा राजन (Chhota rajan) को कोरोना संक्रमण के चलते 26 अप्रैल के दिन एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसके उपचार के दौरान तबियत खराब हो गई । शुक्रवार सुबह उसने दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़े…..झारखंड सीएम ने कहा- पीएम मोदी ने फोन पर मन की बात की, काम की बात करते तो बेहतर होता

ADVT Dental Titanium