Rajneesh shukl

95th session of Bharatiya Darshan Mahasabha: भारतीय दर्शन महासभा का 95वां वर्धा में 27 से 30 दिसंबर तक

95th session of Bharatiya Darshan Mahasabha: भारतीय दर्शन महासभा का 95वां अधिवेशन तथा एशियाई दर्शन सम्‍मेलन वर्धा में 27 से 30 दिसंबर तक

वर्धा, 25 दिसंबर 2022: 95th session of Bharatiya Darshan Mahasabha: भारतीय दर्शन महासभा का 95वां अधिवेशन तथा एशियाई दर्शन सम्‍मेलन 27 से 30 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी म‍हात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने आज अपराह्न एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्‍होंने बताया कि भारतीय दर्शन महासभा के अधिवेशन का मुख्‍य विषय ‘स्‍वतंत्रता एवं उत्तरदायित्व’ होगा तथा दर्शन सम्‍मेलन का मुख्‍य विषय ‘पारिस्थितिकी पुनर्स्‍थापन के लिए दर्शन’ होगा। सम्‍मेलन का उद्घाटन विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की अध्‍यक्षता में टैगोर कल्‍चरल कॉम्‍प्‍लेक्‍स स्थित निराला प्रेक्षागृह में मंगलवार 27 दिसंबर को पूर्वाह्र 11:00 बजे होगा। सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्‍ययन विश्‍वविद्यालय, मध्‍य प्रदेश की कुलपति आचार्या नीरजा अरुण गुप्‍ता उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्‍य अतिथि होंगी।

अति विशिष्‍ट अतिथि के रूप में वर्धा के सांसद श्रीमान रामदास तडस उपस्थित रहेंगे। विशिष्‍ट अतिथिगण के रूप में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् के सदस्‍य सचिव आचार्य सच्चिदानंद मिश्र, त्रिभुवन विश्‍वविद्यालय, काठमांडू, नेपाल के आचार्य गोविंद शरण उपाध्‍याय,भारतीय दर्शन महासभा की कार्य समिति के अध्‍यक्ष आचार्य एस. आर. भट्ट, साधारण अध्‍यक्ष आचार्य एल. पी. सिंह, गोंडवाना विश्‍वविद्यालय के कुलपति आचार्य प्रशांत बोकारे और कविकुलगुरु कालिदास संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के कुलपति आचार्य मधुसूदन पेन्‍ना भाग लेंगे। चार दिवसीय सम्‍मेलन में देश-दुनिया के चार सौ विद्वान दर्शनविद्, अध्‍येता, अध्‍यापक और शोधार्थी भाग लेंगे। सम्‍मेलन में दर्शन जगत के विभिन्‍न विषयों पर विमर्श किया जाएगा।

प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने बताया कि सम्‍मेलन के उद्घाटन सत्र के बाद विभिन्‍न समानांतर सत्रों में प्रतिभागी विद्वान अपने प्रपत्रों का वाचन करेंगे। साथ ही भारतीय दर्शन महासभा के पारंपरिक धर्मदाय व्याख्यान भी आयोजित होंगे जिसमें ‘बुद्ध जयंती व्‍याख्‍यान’-नव नालंदा विश्‍वविद्यालय, बिहार के कुलपति‍ प्रो. बैद्यनाथ लाभ, ‘प्रो. टी.वी.आर. मूर्ति माध्‍यमिक दर्शन व्‍याख्‍यान’- भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्‍ली के सदस्‍य सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र, ‘आचार्य तुलसी व्‍याख्‍यान- जय नारायण व्‍यास विश्‍वविद्यालय, जोधपुर के प्रो. धर्मचंद जैन तथा स्‍वामी नारायण थेईस्टिक वेदांत व्‍याख्‍यान प्रो. यज्ञानेश्वर शास्त्री प्रस्‍तुत करेंगे। अपराह्न 2.30 बजे श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में ‘दर्शन का इतिहास’ विषय पर, तुलसी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में तर्क और वैज्ञानिक विधि विषय पर, श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के कस्‍तूरबा सभागार में तत्त्वमीमांसा और ज्ञानमीमांसा विषय पर, तुलसी भवन के गालिब सभागार में नैतिकता और समाज दर्शन विषय पर तथा पं. मदन मोहन मालवीय भवन में धर्म विषय पर चार दिनों तक समानांतर सत्र होंगे जिसमें 400 से अधिक शोध पत्रों का वाचन होगा।

कुलपति ने बताया कि 27 दिसंबर को ही अपराह्न 4:00 बजे से तुलसी भवन के गालिब सभागार में अनुप्रयुक्त दर्शनशास्त्र विषय पर चर्चासत्र का आयोजन किया जाएगा जिसमें केरल विश्‍वविद्यालय के डॉ. बालामुरली, पुणे विश्‍वविद्यालय के डॉ. सुरजीत कौल तथा आईआईटी मुंबई के प्रो. सिबी जॉर्ज व्‍याख्‍यान प्रस्‍तुत करेंगे। सायं 7:00 बजे भारतीय दर्शन परिषद् की कार्यकारिणी की बैठक तुलसी भवन के गालिब सभागार में सम्‍पन्‍न होगी। 28 दिसंबर को पूर्वाह्न 9:30 बजे समानांतर सत्र प्रारंभ होगा। तुलसी भवन के गालिब सभागार में ‘इंटर कल्‍चरल एण्‍ड इंटर-रिलीजिएस अंडरस्‍टेंडिंग, एस. के. मूर्ति स्‍मृति व्‍याख्‍यान, श्री सद्गुरु स्‍वामी ज्ञानानन्द सरस्‍वती व्‍याख्‍यान और दयाकृष्‍ण स्मृति व्‍याख्‍यान का आयोजन होगा। पूर्वाह्न 11:00 बजे महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय, वर्धा एवं केंद्रीय संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के संयुक्‍त तत्‍वावधान में ‘भारतीयदर्शने-युगानुकूल-पुरुषार्थमीमांसा’ विषयक शास्‍त्रार्थ होगा।

कार्यक्रम की अध्‍यक्षता विवि के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। इस सत्र में भारतीय दर्शन परिषद् के अध्‍यक्ष प्रो. एस.आर. भट्ट, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्‍ली के सदस्‍य सचिव प्रो. सच्चिदानंद मिश्र, केंद्रीय संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो.श्रीनिवास वरखेडी, एसआईजीएसीटीके निदेशक डॉ. धनंजय राव, केंद्रीय संस्‍कृत विवि के डॉ. गणेश ईश्‍वर भट्ट, कविकुलगुरु कालि‍दास संस्‍कृत विवि, रामटेक के डॉ. श्रीनिवास शास्‍त्री, कविकुलगुरु कालि‍दास संस्‍कृत विवि, रामटेक के कुलपति प्रो. मधुसूदन पेन्‍ना, बनारस हिंदू विवि के प्रो. आनंद मिश्र, सागर के प्रो. अंबिकादत्त शर्मा, एसएसवी, वाराणसी के प्रो. कमलाकांत त्रिपाठी वक्‍ता के रूप में शामिल होंगे। अपराह्न 2:30 बजे तुलसी भवन के गालिब सभागार में ‘ज्ञान और सत्‍य : भारतीय परिप्रेक्ष्‍य’ पर विमर्श होगा जिसमें डॉ. शैलकुमारी, डॉ. शिमी सी. मणि, प्रो. सच्चिदानंद सिंह, डॉ. परिदा, डॉ. कमल कुमार हर्थ, प्रो. दीप नारायण यादव अपना वक्‍तव्‍य प्रस्‍तुत करेंगे। इस सत्र के बाद सायं 5:00 बजे से भारतीय दर्शन परिषद् की बैठक होगी तथा 6:30 बजे से टैगोर कल्‍चरल कॉम्‍प्‍लेक्‍स में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़ें:-Kashi Hindu University illuminated with lamps: महामना दीपावली पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय ग्यारह हजार दीपों से हुआ रोशन

कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने बताया कि 29 दिसंबर को तुलसी भवन के गालिब सभागार में पूर्वाह्न 9:30 बजे आयोजित व्‍याख्‍यान में प्रो. सी. डी. सेबस्टियन, प्रो. उमा शंकर का व्‍याख्‍यान होगा। 11:30 बजे दर्शन का इतिहास विषय पर व्‍याख्‍यान होगा। सत्र की अध्‍यक्षता लेडी कीन कॉलेज शिलॉंग, मेघालय के दर्शन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. साजी वर्गीस करेंगे। 11:30 बजे तुलसी भवन के महादेवी वर्मा सभागार में लॉजिक एण्‍ड साइंटिफिक मेथड विषय पर मणिपुर विश्‍वविद्यालय के दर्शन विभाग के पूर्व अध्‍यक्ष प्रो. श्‍याम किशोर सिंह की अध्‍यक्षता में व्‍याख्‍यान होगा जिसमें प्रियांशु अग्रवाल, पारस मेहता, रेमी रजनी कलंगी, रिंकु बेहरा, रिया घोष, रुपॉन नाग, साजी वर्गीस, प्रसांता सरकार, सायंतिका अधिकारी, बी. आर. शांता कुमारी विमर्श करेंगे। मेटाफिजिक्‍स एण्‍ड एपिस्टिमोलॉजी विषय पर श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी भवन के कस्‍तूरबा सभागार में पूर्वाह्न 11:30 बजे आयोजित समानांतर सत्र की अध्‍यक्षता गुजरात विवि के दर्शन विभाग के डॉ. द्युति याज्ञिक करेंगे। इस सत्र में जिवितेश पटेल, ज्‍योति चौधरी, कृष्‍णा कुमारी, मधुरिमा भौमिक, नंदिनी कर, नेहा दुबे, निशा, पार्वती जी. जे., बालामुरली पी.बी., माया, पी. के. शशिधरन, प्रमा चक्रवर्ती, प्रणय देब सहभागी वक्‍ता होंगे।

पूर्वाह्रन 11:30 बजे तुलसी भवन के गालिब सभागार में इथिक्‍स एण्‍ड सोशल फिलॉसफी विषय पर व्‍याख्‍यान होगा जिसकी अध्‍यक्षता महापुरुष श्रीमंत शंकरदेवा विश्‍वविद्यालय, असम के दर्शन के सेवानिवृत्‍त प्रोफेसर जगदीश पाटगिरी करेंगे। सत्र में अधीरा एस.बी., मोहम्‍मद आज़ाद, सुष्‍मिता भट्टाचार्जी, भूमि जे. एन., बिप्‍लव मलिक, बिप्‍लवचंद्र सरकार, राकेश बिस्‍वास, स्‍वाति भट्टाचार्य, इति चट्टोपाध्‍याय, ऋषिकेश चौहान, तृप्ति धर, दीपा भट्टाचार्य मंडल, दीपक रॉय संबोधित करेंगे। पूर्वाह्न 11:00 बजे पं. मदन मोहन मालवीय भवन में धर्म विषय पर सत्र का आयोजन होगा जिसकी अध्‍यक्षता अन्‍नामलई विश्‍वविद्यालय, तमिलनाडु के दर्शन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जे. तिरुमल करेंगे। अपराह्न 2:30 बजे दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में ‘दर्शन का इतिहास’ विषय पर सत्र का आयोजन होगा जिसकी अध्‍यक्षता लेडी कीन कॉलेज, शिलॉंग के दर्शन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. साजी वर्गीस करेंगे। अपराह्न 2:30 बजे महादेवी सभागार में लॉजिक एण्‍ड साइंटिफिक मेथड विषय पर समानांतर सत्र होगा। सत्र की अध्‍यक्षता मणिपुर विवि के दर्शन विभाग के पूर्व अध्‍यक्ष प्रो. श्‍याम किशोर सिंह करेंगे।

इस सत्र में जयप्रकाश शॉ, मारिया रानी, विजय लक्ष्मी राय, विवेक सिंह, विवेक कुमार पाण्‍डेय, याशिका सेठी, रजया लक्ष्‍मी तिवारी, डॉ. अनिर्बाण घोष, डॉ. शिखा शुक्‍ला एवं शिवकांत वर्मा संबोधित करेंगे। अपराह्न 2:30 बजे कस्‍तूरबा सभागार में मेटाफिजिक्‍स एण्‍ड इपिस्‍टेमोलॉजी पर आयोजित सत्र की अध्‍यक्षता गुजरात विवि के दर्शन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. द्युति याज्ञिक करेंगे। इस सत्र में प्रसांता बर्मन, रुबिना सुलताना, शिखा चौबे, शुभभ्रता चक्रवर्ती, संजोय मंडल, शिमी मणि, श्रुति शर्मा, शुभंकर पुरोहित, सुधींद्र मगनहल्‍ली, सुलंगा चटर्जी, तीरना भट्टाचार्य एवं त्रिशा पॉल संबोधित करेंगे। अपराह्न 2:30 बजे गालिब सभागार में इथिक्‍स एण्‍ड सोशल फिलॉसफी विषय पर आयोजित सत्र की अध्‍यक्षता प्रो. जगदीश पाटगिरी करेंगे। पं. मदन मोहन मालवीय भवन में धर्म विषय पर आयोजित सत्र की अध्‍यक्षता अन्‍नामलई विश्‍वविद्यालय के दर्शन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जे. तिरुमल करेंगे।

यह भी पढ़ें:Malaviya Memorial Flower Show at BHU: बी एच यू में मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने बताया कि 30 दिसंबर को पूर्वाह्न 9:30 बजे गालिब सभागार में आयोजित व्‍याख्‍यान में मदुरई कामराज विवि के डॉ. ई. रविकुमार, त्रिभुवन विवि, नेपाल के प्रो. गोविंद शरण उपाध्‍याय, एस.पी. कॉलेज पुणे की हेमा मोरे, रमा देवी महिला विवि, भुवनेश्‍वर के प्रो. बसंत कुमार दाश संबोधित करेंगे। 11:00 बजे दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में ‘दर्शन का इतिहास’ विषय परी आयोजित सत्र की अध्‍यक्षता मणिपुर प्रो. श्‍याम किशोर सिंह करेंगे। वक्‍ता के रूप में उज्‍जल कुमार सिंन्‍हा, वर्षा चौरसिया, गौतम एम., शिव कुमार यादव, विवेक कुमार पाण्‍डेय, तीरना भट्टाचार्य, डॉ. दिग्विजय मिश्र, डॉ. हरप्रीत कौर, फिरोज नंदा, कामेश्‍वर सिंह, डॉ. प्रदीप, राकेश प्रजापति, रमेश मौर्य, डॉ.सुरजीत सिंह एवं नरेंद्र पोयाम विभिन्‍न विषयों पर पत्र का वाचन करेंगे।

पूर्वाह्न 11:30 बजे कस्तूरबा सभागार तथा गालिब सभागार में इथिक्‍स एण्‍ड सोशल फिलॉसफी विषय पर सत्र का आयोजन किया जाएगा जिसकी अध्‍यक्षता गुजरात विवि के डॉ. द्युति याज्ञिक करेंगे। इस सत्र में शोधार्थी विभिन्‍न विषयों पर अपना पत्र पढेंगे। पं. मदन मोहन मालवीय भवन में समानांतर सत्र की अध्‍यक्षता अन्‍नामलई विश्‍वविद्यालय, तमिलनाडु के दर्शन विभाग के अध्‍यक्ष डॉ. जे. तिरुमल करेंगे। कार्यक्रम का संपूर्ति सत्र, टैगोर कल्‍चरल कॉम्‍प्‍लेक्‍स स्थित निराला प्रेक्षागृह में होगा।

पत्रकार वार्ता में आयोजन सचिव डॉ. जयंत उपाध्‍याय, जनसंचार विभाग के प्रो. कृपाशंकर चौबे, विधि विद्यापीठ के अधिष्‍ठाता प्रो. चतुर्भुज नाथ तिवारी, सहायक प्रोफेसर डॉ. सूर्य प्रकाश पांडेय, जनसंपर्क अधिकारी बी. एस. मिरगे, हिंदी अधिकारी राजेश यादव, सहायक संपादक डॉ. अमित कुमार विश्‍वास सहित इलेक्‍ट्रॉनिक तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे।

Hindi banner 02