Flower Show at BHU

Malaviya Memorial Flower Show at BHU: बी एच यू में मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन

Malaviya Memorial Flower Show at BHU: मालवीय जयंती पर आयोजित पुष्प प्रदर्शनी 27 दिसंबर तक चलेगा

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 26 दिसंबर:
Malaviya Memorial Flower Show at BHU: भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय के जयंती पर बी एच यू में पुष्प प्रदर्शनी का शुभारंम हुआ. कुलगुरू प्रो. वी. के. शुक्ला ने मालवीय भवन प्रांगण में तीन दिवसीय मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रो. आनंद कुमार सिंह, सचिव, पुष्प प्रदर्शनी एवं आचार्य प्रभारी, उद्यान विशेषज्ञ इकाई, की उपस्थिति में किया।

उद्घाटन कार्यक्रम में छात्र अधिष्ठाता प्रो. ए. के. नेमा, वित्ताधिकारी डॉ. अभय कुमार ठाकुर, कृषि विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. यशवंत सिंह, पर्यावरण एवं संपोष्य विकास संस्थान के निदेशक प्रो. ए. एस. रघुवंशी, विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो. अनिल कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिकारी (उद्यान) अश्निनी कुमार देशवाल, उद्यान विज्ञान विभाग से डॉ. ए. के. पाल समेत अनेक शिक्षक, अधिकारीगण, कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर प्रो. आनंद कुमार सिंह ने प्रदर्शनी(Malaviya Memorial Flower Show at BHU) के बारे में बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से गुलदावदी के गमले एवं फूलों के संग्रह, कोलियस, विभिन्न प्रकार के शोभाकारी पौधे एवं रंगीन पत्तियों के समूह लगाए गए थे। गुलदावदी के कटे फूल, गुलाब के कटे फूल, लीलियम, जरबेरा, कार्नेशन, ग्लैडियोलस, रजनीगंधा, बर्ड ऑफ पैराडाईज़, गेंदा, गुलाब आदि पुष्पों के गमले, रिफ्लैक्स्ड, इनकर्वड, इनकर्विंग, स्पाइडर, पोममैन, स्पून, एनिमोन आदि प्रारूपों में प्रदर्शित किये गए थे।

साथ ही विभिन्न प्रकार के फल एवं सब्ज़ियां, कलात्मक पुष्प सज्जा, मण्डप, विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप, पुष्पों से सुसज्जित रंगोली, सुकर्तन कला (टॉपियरी), बोनसाई और हरी पत्तियों के संग्रह, मालवीय जी पर आधारित वास्तुकला के नमूने, मानव, पक्षी एवं जलप्रपात आदि मुख्य रूप से आकर्षण के केन्द्र रहे।

प्रदर्शनी में गुलाब के निम्नलिखित चर्चित फूल रहेः

  • किंग ऑफ द शो – जुमेलिया
  • क्वीन ऑफ द शो – रिवाइल
  • प्रिंस ऑफ द शो – ट्रॉपिकल अमेजन
  • प्रिंसेस ऑफ द शो – पी चावलेन्थु

प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के अन्य विभाग/छात्रावास/उद्यानों के साथ-साथ वाराणसी जनपद की विभिन्न संस्थाएं, 39 जी.टी.सी. छावनी परिषद्, उप-निदेशक उद्यान वाराणसी, ज़िला उद्यान अधिकारी वाराणसी, आज़मगढ़, गाज़ीपुर, जौनपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, संत रविदास नगर (भदोही), चन्दौली एवं मऊ, बनारस रेल इंजन कारखाना, वाराणसी, केन्द्रीय कारागार वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी, ज़िला कारागार वाराणसी, धीरेन्द्र कन्या महाविद्यालय, विन्ध्य गुरूकुल कॉलेज, मीरज़ापुर, स्थानीय नर्सरी, होटल तथा नागरिकों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाग लिया गया।

यह भी पढ़ें:Ambani will donate 300 kg gold: मुकेश अंबानी के घर आया नन्हा मेहमान, इतने किलो सोना दान करेगा परिवार…

पुष्प प्रदर्शनी में कुल 638 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो कि विभिन्न समूहों में लगभग 7936 प्रदर्शों में प्रदर्शित किये गए, जो पिछले वर्ष से अधिक हैं। प्रदर्शनी 27 दिसंबर को शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।

Hindi banner 02