Good news for bikaner passengers: बांद्रा से बीकानेर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी ख़बर


Good news for bikaner passengers: पश्चिम रेलवे चलाएगी बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच शीतकालीन स्पेशल ट्रेन

मुंबई, 25 दिसंबर: Good news for bikaner passengers: यात्रियों की सुविधा और यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को समायो‍जित करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर स्टेशनों के बीच विशेष किराए पर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस ट्रेन का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन नंबर 04714/04713 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल(Good news for bikaner passengers)
ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह ट्रेन 30 दिसंबर, 2022 से 27 जनवरी, 2023 तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04713 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बीकानेर से 15.00 बजे प्रस्थासन करेगी और अगले दिन 13.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 दिसंबर, 2022 से 26 जनवरी, 2023 तक चलेगी।

यह भी पढ़ें:Ambani will donate 300 kg gold: मुकेश अंबानी के घर आया नन्हा मेहमान, इतने किलो सोना दान करेगा परिवार…

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, सूरत, वडोदरा, आणंद, नडियाद, अहमदाबाद, महेसाना, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरन, जालौर, मोकलसर, समदड़ी, लुणी, जोधपुर, मेड़ता रोड, नागौर और नोखा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, शयनयान और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।

ट्रेन संख्या 04714 की बुकिंग 27 दिसंबर, 2022 से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02