WR trains temporarily additional stoppage: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों का अस्थायी तौर पर अतिरिक्त ठहराव

WR trains temporarily additional stoppage: पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को प्रायोगिक आधार पर विभिन्न स्टेशनों पर छह माह की अवधि के लिए अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया

मुंबई, 11 फरवरीः WR trains temporarily additional stoppage: यात्रियों की सुविधा के लिए पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों को प्रायोगिक आधार पर विभिन्न स्टेशनों पर छह माह की अवधि के लिए अतिरिक्त ठहराव (WR trains temporarily additional stoppage) प्रदान किया गया। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों और ठहरावों का विवरण इस प्रकार है:-

  1. 12 फरवरी, 2022 से 10 अगस्त, 2022 तक बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली ट्रेन संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस को रामगंज मंडी स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।
  2. 12 फरवरी, 2022 से 10 अगस्त, 2022 तक बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली ट्रेन संख्या 19019/19020 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस को मोरक और दारा स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा जबकि 13 फरवरी, 2022 से 11 अगस्त, 2022 तक बांद्रा टर्मिनस से छूटने वाली इन ट्रेनों को केशोरई पाटन और कापरेन स्टेशनों पर ठहराव प्रदान किया जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा….. CR content on demand service: मध्य रेल और शुगरबॉक्स नेटवर्क द्वारा 10 उपनगरीय रेकों में इंफोटेनमेंट सेवा शुरू

ट्रेनों के ठहराव और समय की विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Hindi banner 02