WR Train block updates: करमबेली-भिलाड स्टेशन के बीच ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

अहमदाबाद, 21 सितम्बर: WR Train block updates: मौजूदा समपार-75 के बदले सड़क ऊपरी पुल के निर्माण हेतु गर्डर लॉन्च करने के लिए 23 सितंबर, 2023 को 11.45 बजे से 13.45 बजे तक दो घंटे का ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्‍लॉक भिलाड-करमबेली स्टेशन के बीच अप एवं डाउन मेन लाइन पर लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें रेगुलेट एवं शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट की जाएंगी।

PM Modi Varanasi Visit: वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां युद्ध स्तर पर…

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:-

  1. ट्रेन संख्‍या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस को 1 घंटा 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  2. ट्रेन संख्या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  3. ट्रेन संख्या 12926 अमृतसर-मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस को 1 घंटा 40 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  4. ट्रेन संख्या 12494 निज़ामुद्दीन-मिराज एक्सप्रेस को 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
  5. ट्रेन संख्‍या 22498 तिरुचिरापल्ली-श्री गंगानगर हमसफर एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा।
    शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:-
  6. ट्रेन संख्‍या 09159 बांद्रा टर्मिनस-वापी को भिलाड स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा ट्रेन संख्‍या 09144 वापी-विरार भिलाड स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
  7. ट्रेन संख्‍या 09154 वलसाड-उमरगाम को वापी स्‍टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा तथा ट्रेन संख्‍या 09153 उमरगाम-वलसाड वापी स्‍टेशन से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी।
    यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करते समय कृपया उक्‍त परिवर्तन को ध्‍यान में रखें।
Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें