Railway track work

Trains affected due to non-interlocking work: बलिया-औंड़िहार खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

Trains affected due to non-interlocking work: पूर्वोत्तर रेलवे के बलिया-औंड़िहार खंड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 23 जुलाई:
Trains affected due to non-interlocking work: पूर्वोत्‍तर रेलवे के बलिया- औंड़िहार खंड के युसूफपुर-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के दोहरीकरण के संबंध में प्री-नॉन-इंटरलॉकिंग/नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कुछ ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:

  1. 28 जुलाई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19305 डॉ. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता औंड़िहार-गाज़ीपुर सिटी-फेफना चलेगी।
  2. 25 जुलाई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09065 सूरत-छपरा परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता औंड़िहार-मऊ-फेफना चलेगी।
  3. 27 जुलाई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 09066 छपरा-सूरत स्पेशल परिवर्तित मार्ग बरास्‍ता फेफना-मऊ-औंड़िहार चलेगी।

यह भी पढ़ें:-Azadi ki rail gadi: सीएसएमटी में आजादी की रेल गाड़ी और स्टेशनों का समापन कार्यक्रम

Hindi banner 02