Train schedule changed: बाजवा-रनोली स्टेशनों पर ब्लॉक के कारण यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

Train schedule changed: बाजवा-रनोली स्टेशनों के बीच इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी

वड़ोदरा, 22 मईः Train schedule changed: पश्चिम रेलवे की वड़ोदरा-आणंद रेल खंड के बाजवा-रनोली स्टेशनों के बीच ब्रिज क्रमांक 614 (km-407/26-28) डाउन लाइन पर 23 मई (मंगलवार) को इंजीनियरिंग ब्लॉक लिए जाने के कारण कुछ ट्रेनें आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी तथा कुछ ट्रेनें रेगुलेट (लेट) होगी।

आंशिक रूप से निरस्त ट्रेनें:

  • ट्रेन नं 22953 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट वडोदरा-अहमदाबाद के बीच रद्द रहेगी।
  • ट्रेन नं 19034 अहमदाबाद-वलसाड एक्सप्रेस अहमदाबाद-वडोदरा के बीच रद्द रहेगी।

रेगुलेट होने वाली ट्रेनें:

• ट्रेन नं 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 12656 नवजीवन एक्सप्रेस सुपरफास्ट 25 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 22959 जामनगर इंटरसिटी सुपरफास्ट 15 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।
• ट्रेन नं 22938 रीवा-राजकोट सुपरफ़ास्ट 20 मिनट रेगुलेट (लेट) होगी।

रेल यात्रियों से निवेदन है कि वे उपरोक्त फेरबदल को ध्यान में रखकर अपनी यात्रा प्रारंभ करें और ट्रेनों के परिचालन संबंधित नवीनतम अपडेटस की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन करें ताकि किसी प्रकार कि असुविधा ना हो।

क्या आपने यह पढ़ा… Anil Kumar Lahoti visit Sabarmati station: रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने साबरमती हाई स्पीड रेल स्टेशन का दौरा किया

Hindi banner 02
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें