Sainagar Shirdi-Kakinada Port Express: साईनगर शिरडी-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस एलएचबी कोचों से चलेगी
मुंबई, 15 मार्च: Sainagar Shirdi-Kakinada Port Express: रेलवे ने बेहतर संरक्षा और यात्री अनुभव के लिए ट्रेन संख्या 17205/17206 साईनगर शिर्डी-काकीनाडा पोर्ट एक्सप्रेस के पारंपरिक रेक को स्थायी आधार पर एलएचबी कोचों से बदलने का फैसला किया है।
एलएचबी कोचों की संशोधित संरचना वाली ट्रेन अब दिनांक 16.03.2023 से साईनगर शिर्डी से और काकीनाडा पोर्ट से 15.03.2023 से चलेगी।
संशोधित संरचना एक प्रथम एसी, तीन एसी-2 टीयर, 7 एसी-3 टीयर, तीन एसी-3 टीयर इकोनॉमी, 2 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य द्वितीय श्रेणी और दो जेनरेटर वैन।
Advertisement
आरक्षण:
- प्रतीक्षा सूची के यात्रियों से अनुरोध है कि वे ट्रेन में बोर्डिंग से पहले अपने टिकट की स्थिति की जांच कर लें।
- स्लीपर क्लास के लिए बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली हुई है
यह भी पढ़ें:–Mumbai-Gorakhpur New AC train: मुंबई और गोरखपुर के बीच एसी स्पेशल ट्रेन
देश की आवाज़ की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करेंAdvertisement