factory katha

Kattha factory: महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित

कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ (Kattha factory) को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित

वर्धा, 15 मार्च: Kattha factory: वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल मिश्र को उनकी पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री मु. पो. चिंध्या देव’ को 2022 का महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का काका कालेलकर पुरस्कार पुरस्कार घोषित हुआ है. उन्हें यह पुरस्कार 23 मार्च को रंगशारदा आडिटोरियम, बांद्रा, मुंबई में आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा.

यह एक सुखद संयोग है कि कौशल मिश्र को उनकी पुस्तक ‘खत्म होती हैं कथाएँ ऐसे ही’ को सन 2010-11 का महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का काका कालेलकर पुरस्कार प्राप्त हुआ था. अब तक उनकी कृतियां देववृक्ष का दैव (कविता संग्रह), ताओ-तेह-चिंग (अनुवाद), खत्म होती हैं कथायें ऐसे ही (वास्तविक कथायें), वर्धा जिले में लाख उत्पादन, वाइल्ड हेरिटेज ऑफ वर्धा डिस्ट्रिक्ट, बोर टाइगर प्रोजेक्ट बफर जोन, वर्धा जिले की जैविक विविधता व परिस्थितियां, वर्धा की औषधि वनस्पति (1976-2018) प्रकाशित हो चुकी हैं.

उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें आईएसएमपी, लखनऊ के चेयरमैन चंद्रशेखर, वर्धा के अधिवक्ता नीलकंठ हूड, बी. एस. मिरगे, एड. तांम्रध्वज बोरकर, डॉ. वसीम कुरेशी, नीलिमा मुणोत, राजकुमार पांडे, एड. सम्राट लोखंडे, शुभांगी जगदळे, शितल चौहान, सरिता नरांजे, यशवंत भांडेकर, प्रवीण पेठे, नीलिमा निखार, प्रा. राजेश बाळसराफ, प्रिया कुमारी, अमिता शिंदे, वृशाली बकाल, अश्विन श्रीवास आदि ने बधाइयाँ दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें:-Mumbai-Gorakhpur New AC train: मुंबई और गोरखपुर के बीच एसी स्पेशल ट्रेन

Hindi banner 02
देश की आवाज़ की खबरों को फेसबुक पर पाने के लिए लाइक करें