rjt

RRD Ambedkar Jayanti: राजकोट रेल मंडल द्वारा भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 134 वीं जयंती मनायी गई

RRD Ambedkar Jayanti: कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे ने की

google news hindi

राजकोट, 15 अप्रैल: RRD Ambedkar Jayanti: पश्चिम रेलवे के राजकोट मंडल द्वारा भारत रत्न डॉ. बी. आर. अम्बेडकर की 134 वीं जयंती राजकोट स्थित ऑफिसर क्लब के प्रांगण में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकोट मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक कौशल कुमार चौबे ने की। अपर मंडल रेल प्रबंधक चौबे ने डॉ. अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्राकट्य कर उनका पुण्य स्मरण किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर बोलते हुए चौबे ने भारतीय संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और संविधान को तैयार करने में उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। इस अवसर पर राजकोट मंडल द्वारा ‘डॉ बी आर अम्बेडकर: भारत में सामाजिक न्याय के वास्तुकार’ विषय पर रेलकर्मियों के लिए निबंध स्पर्धा का आयोजन किया गया।

RRD Ambedkar Jayanti

विजेताओं को अपर मंडल रेल प्रबंधक चौबे ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में राजकोट मंडल के वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ए यू सोलंकी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ रेल अधिकारी, ट्रेड यूनियनों, एससी/एसटी और ओबीसी एसोसिएशनों के पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में रेलकर्मी भी उपस्थित रहे और बाबा साहब के विचारों का मंथन किया।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें