adi employees hounerd

Railway employees honored:रेल संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए अहमदाबाद मण्डल के 3 रेल कर्मचारी सम्मानित

अहमदाबाद, 26 दिसम्बर: Railway employees honored: पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के तीन रेल कर्मचारियों को सतर्कता एवं सजगता से रेल संरक्षा (सेफ्टी) में बेहतरीन कार्य करने के लिए मण्डल रेल प्रबंधक तरुण जैन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मण्डल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद ने जानकारी देते हुए बताया कि इंजीनिरींग विभाग के कर्मचारी सर्वेन्द्र सिंह, गेटकीपर दिनांक 10/11/22 को L.C.No.116, K.M.No.133/7-8  वराही और वाघपुरा स्टेशनों के बीच 07.00 से 19.00 की पारी में कार्यरत थेl करीब 08:00 बजे अप लॉंग हॉल का अधिकतम हिस्सा अप लाइन से (K.M.No.133/7-8) गुजरने के बाद, LHS फ्रैक्चर हो गया।

उन्होंने फ्रैक्चर का शोर सुना और देखा कि वेल्ड फ्रैक्चर था। उन्होने तुरंत ही कार्यरत SSE (P/Way) एवं SS वराही को वेल्ड फ्रैक्चर के बारे में सूचित किया और ट्रैक की सुरक्षा की । उन्होंने सतर्कता से अपना कर्तव्य निभाया है और ट्रेन को बचाया।

यह भी पढ़ें:Bank holidays January 2023: जल्द निपटा लें बैंक संबंधी सभी काम, जनवरी में इतने दिन रहेगी छुट्टी…

इस क्रम को आगे करते हुए परिचालन विभाग के कर्मचारी विक्रम कुमार, स्टेशन मास्टर के पद पर सड़ला स्टेशन पर दिनांक 09/12/22 14.00 से 22.00 बजे की पारी मे कार्यरत थे । उपरोक्त दिनांक को लगभग 15:38 बजे इन्होने अप गाड़ी संख्या WPA/MUNU (LV) के स्टेशन से रनिंग थ्रू पास होने के दौरान स्टेशन साइड से गाड़ी की जांच करते समय देखा कि इंजिन से 3rdवेगन संख्या BOXNHL 22071916196 (SER) मे कोई पार्ट मिसिंग है, जो कि संरक्षा की दृष्टि से सही नहीं है। उन्होने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिना विलंब किए अपनी सूझबूझ से VHF के जरिये लोको पायलट से बात कर के गाड़ी खड़ी करके जांच करने का संदेश दिया और सहायक ट्रेन कंट्रोलर(ATNL) को भी सूचित किया।

Railway employees honored: लोको पायलट एवं सहायक ट्रेन कंट्रोलर ने कहा की गाड़ी को अगले स्टेशन झुंड पर चेक किया जाएगा। झुंड स्टेशन पर 15:51 बजे पहुँची और वहा लोको पायलट एवं पॉइंटस मेन द्वारा जांच करने पर पाया गया कि उपरोक्त वेगन में दो लोड बीयरिंग स्प्रिंग नहीं है, इसकी जानकारी ATNL एवं CCR अहमदाबाद को दी गई। CCR अहमदाबाद के आदेशानुसार इस गाड़ी को वीरमगाम तक 40 kmph की स्पीड से ले जाने को अनुमति मिलने के बाद इस गाड़ी को 17:13 बजे झुंड स्टेशन से चलाया गया एवं गाड़ी को C&W स्टाफ के द्वारा वीरमगाम स्टेशन पर अटेंड किया गया ।

इस क्रम को आगे करते हुए परिचालन विभाग के कर्मचारी लीलाधर यादव, स्टेशन मास्टर के पद पर राधनपुर स्टेशन पर दिनांक 03.12.22 को 10:00 से 22:30 बजे की पारी में वाघपुरा स्टेशन पर कार्यरत थे | DN गाड़ी संख्या RDHP-ADE Salt, लोको संख्या 49181WDG4G ROZA BPC No.50000482211 दिनांक 02.12.2022 को वाराही स्टेशन से 19:38 बजे निकली I

Railway employees honored: कार्यरत स्टेशन मास्टर लीलाधर यादव ने ATNLअहमदाबाद के निर्देशानुसार उक्त गाड़ी को 19:46 बजे वाघपुरा स्टेशन के लाइन सं.02 से थ्रू का सिग्नल दियाI जब गाड़ी वाघपुरा स्टेशन से 19:48 बजे पास हो रही थी तब उन्होंने ऑल राइट मिलाते समय देखा कि इंजन से दूसरे वैगन (ECR 12100324382BOXNR) के  एक्सल में आग की लपटे उठ रही थी, जिसे देख उन्होंने तुरंत लाल बत्ती का संकेत दिखाया और वॉकी-टॉकी के माध्यम से लोको पायलट को सूचित करके गाड़ी को रुकवाया जिसके पश्चात् वैगन के एक्सल में लगी आग को स्टेशन पर कार्यरत पॉइंट्समैन हेमराज माली के द्वारा अग्निशामक यंत्र का उपयोग करके बुझाया गया |

गार्ड के द्वारा गाड़ी के निरीक्षण के पश्चात् कार्यरत स्टेशन मास्टर को संदेश दिया गया की गाड़ी में Hot Axle वैगन आगे जाने के लिए सुरक्षित नहीं है जिसकी सूचना कार्यरत स्टेशन मास्टर द्वारा ATNL अहमदाबाद को दी गयी | ATNL अहमदाबाद व CCR अहमदाबाद के निर्देशानुसार Hot Axle वैगन को गाड़ी से अलग करके 22:00 बजे लाइन सं.01 में स्टेबल किया गया और फिर राधानपुर-आद्री रोड नमक की बाकी सभी गाड़ी का प्रस्थान वाघपुरा स्टेशन से 23:20 बजे किया गया |

इस प्रकार तीनों कर्मचरियों की सजगता एवं सतर्कता के कारण होने वाली संभावित रेल दुर्घटना को समय रहते बचाया जा सका | यह उनकी कार्य के प्रति जागरूकता और दूरदर्शिता को दर्शाता है।

Hindi banner 02