Bank Holiday

Bank holidays January 2023: जल्द निपटा लें बैंक संबंधी सभी काम, जनवरी में इतने दिन रहेगी छुट्टी…

Bank holidays January 2023: साल के पहले महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिन बैंक क्लोज रहेंगे

काम की खबर, 26 दिसंबरः Bank holidays January 2023: साल 2022 खत्म होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। नया साल शुरू होने जा रहा है और इसकी शुरुआत छुट्टी के साथ होने वाली है। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो फिर उसे अभी फटाफट निपटा लीजिए। इसके साथ ही जनवरी 2023 में अगर बैंक के लिए निकलें तो फिर एक बार हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें, कहीं ऐसा न हो आप बैंक पहुंचें और वहीं ताला लटका मिले। बता दें साल के पहले महीने में अलग-अलग राज्यों में कुल 14 दिन बैंक क्लोज रहेंगे।

जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने नए साल 2023 के लिए बैंकिंग हॉलिडे की लिस्ट जारी कर दी है। जनवरी महीने बैंक रविवार के सप्ताहिक अवकाश और दूसरे व चौथे शनिवार की छुट्टी को मिलाकर कुल 14 दिन हॉलिडे रहेगा।

हालांकि, ये Bank Holidays अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्योहारों और आयोजनों के अनुसार होंगे. हालांकि, आप इन बैंक हॉलिडे के दौरान इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर अपना काम या लेन-देन आसानी से निपटा सकते हैं।

क्या आपने यह पढ़ा…. PAN-aadhaar link: सरकार का बड़ा ऐलान, अगर नहीं किया ऐसा तो कचरे में फेंकना पड़ेगा पानकार्ड…!

Hindi banner 02