Pan card

PAN-aadhaar link: सरकार का बड़ा ऐलान, अगर नहीं किया ऐसा तो कचरे में फेंकना पड़ेगा पानकार्ड…!

PAN-aadhaar link: अगर आपने 31 मार्च, 2023 तक पैन कार्ड और आधार को लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड न‍िष्‍क्र‍िय हो जाएगा

काम की खबर, 26 दिसंबरः PAN-aadhaar link: अगर आपके पास भी पैन कार्ड है तो यह खबर आपके लिए ही हैं। अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कराया तो तुम्हारी समस्याएं बढ़ सकती हैं। क्योंकि सरकार की ओर से पैन कार्ड को आधार से लिंक कराना आवश्यक कर दिया गया हैं। इसके लिए 31 मार्च 2023 की आखिरी तारीख हैं। ऐसे में अगर आपने 31 मार्च से पहले पैन कार्ड और आधारकार्ड लिंक नहीं किया तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा। पैन कार्ड के डिएक्टिवेट होने पर आप आयकर रिटर्न प्रोसेस नहीं कर पाएंगे।

साथ ही साथ 50 हजार रुपये से ऊपर का बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने के लिए भी यह जरूरी है। इस बारे में हाल ही में आयकर विभाग की ओर से ट्वीट किया गया है। अभी तक करोड़ों लोगों की तरफ से पैन कार्ड और आधार को लिंक नहीं कराया गया है। अब आपको आधार और पैन कार्ड को एक-दूसरे से ल‍िंक कराने के ल‍िए 1 हजार रुपये देना होगा।

पैन कार्ड और आधार को कैसे ल‍िंक करें

  • सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां लिंक आधार ऑप्शन पर क्लिक करके लॉग-इन करें।
  • यहां PAN और यूजर आईडी के साथ आधार कार्ड के अनुसार नाम और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।
  • अकाउंट की प्रोफाइल सेट‍िंग में जाकर आधार कार्ड लिंक के ऑप्शन को स‍िलेक्‍ट करें।
  • यहां पर आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें. यहां नीचे की तरफ ‘लिंक आधार’ का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस ऑप्‍शन पर क्‍ल‍िक करने के बाद आपका पैन कार्ड (PAN Card) आधार से लिंक हो जाएगा।

क्या आपने यह पढ़ा…. 4 People found corona positive in bihar: गुजरात, आगरा के बाद अब यहां हुई कोरोना की एंट्री, 4 लोग पाए गए संक्रमित…

Hindi banner 02