Chandigarh station

Bandra-Chandigarh train: बांद्रा टर्मिनस और चंडीगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन

Bandra-Chandigarh train: पश्चिम रेलवे चलायेगी बांद्रा टर्मिनस और चंडीगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 23 जुलाई: Bandra-Chandigarh train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद होकर बांद्रा टर्मिनस और चंडीगढ़ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है :-

  • ट्रेन संख्या04539/04540 बांद्रा टर्मिनस- चंडीगढ़ द्विसाप्ताहिक स्पेशल

ट्रेन संख्या 04539 बांद्रा टर्मिनस – चंडीगढ़ स्पेशल (Bandra-Chandigarh train) दिनांक 26 जुलाई 2021 से प्रति सोमवार व गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 12:00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 14:20 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 04540 चंडीगढ़ – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 25 जुलाई 2021 से प्रति बुधवार व रविवार को चंडीगढ़ से प्रातः 05:35 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 07:35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें…..Ratnagiri Resque: रत्नागिरी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में IAF हेलीकॉप्टर द्वारा राहत पहुंचाई गई, बरसात के कारण 36 लोगों की हुई मृत्यु

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, पानीपत, करनाल तथा अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 04539 की बुकिंग दिनांक 24 जुलाई 2021 से नामित पीआरएस काउंटर तथा आई आरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें।

यात्री स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail. Gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।