Ahmedabad division crossed 1900 crore in revenue: अहमदाबाद मंडल ने राजस्‍व में इतने करोड़ रुपये का आँकड़ा किया पार

  • माल लदान राजस्व में 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बनाया नया कीर्तिमान

Ahmedabad division crossed 1900 crore in revenue: अहमदाबाद मंडल ने राजस्‍व का 1900 करोड़ रुपये का आँकड़ा किया पार 

अहमदाबाद, 27 जूनः Ahmedabad division crossed 1900 crore in revenue: पश्चिम रेलवे का अहमदाबाद मंडल अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए सर्वोत्तम संभव प्रयास कर रहा है और इसकी गति को बनाए रखा है। मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन के कुशल नेतृत्व में अहमदाबाद मंडल ने 25 जून, 2022 को 86 दिनों में 1900 करोड़ रुपये के कुल राजस्व के आँकड़े को पार कर लिया। जो पिछले वर्ष 1239.73 करोड़ रुपये की इसी अवधि की तुलना में 54% से अधिक है।

WhatsApp Image 2022 06 27 at 10.42.08 AM

Ahmedabad division crossed 1900 crore in revenue: अहमदाबाद मंडल ने माल लदान राजस्व में 1600 करोड़ रुपये का आंकड़ा इन 86 दिनों में पूरा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया हैं। जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 1124.89 करोड़ था। जिसमें 42.53 %की वृद्धि अर्जित की है। मंडल रेल प्रबंधक जैन ने बताया कि मंडल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के सक्रिय विपणन प्रयास एवं नीतियों में व्यापक बदलाव से यह उपलब्धि हासिल करने में सफलता मिली है। 

क्या आपने यह पढ़ा…. Congress protests in gujarat: अग्निपथ योजना, महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस का गुजरात में विरोध प्रदर्शन, पढ़ें पूरी खबर

मंडल रेल प्रवक्ता अहमदाबाद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नीतियों में व्‍यापक बदलाव और विभिन्न क्षेत्रों में मंडल द्वारा अधिकतम विपणन प्रयासों से राजस्व में निरंतर वृद्धि हुई है। अहमदाबाद मंडल में सर्वाधिक गांधीधाम क्षेत्र से दिनांक 25 जून, 2022 को 2716 वैगन लोड किए जो अबतक की एक दिवसीय अधिकतम लोडिंग है। जो पिछली 21 जून 2022 के सर्वश्रेष्ठ लोडिंग 2683 वैगन से 33 वैगन अधिक है।

इस दौरान मंडल के गांधीधाम क्षेत्र से 25 जून 2022 को कुल (56 रैक/2716 वैगन) में, उर्वरक के (14 रैक/732 वैगन), नमक (5 रैक/210 वैगन), कोयला (10 रैक/585 वैगन), सोयातेल (1 रैक/42 वैगन), एलपीजी (1 रैक/31 वैगन), स्टील पाइप (1 रैक/46 वैगन), बेंटोनाइट पाउडर (1 रैक/45 वैगन) एवं कंटेनर (23 रैक/1025 वैगन) का लदान किया गया।

Hindi banner 02