qtq80 syn0hE

समूची सृष्टि पर……… प्रकृति (Nature) से और इस पर्यावरण से प्यार तो करते।

Banner Om Prakash

समूची सृष्टि पर इतना सा हम उपकार तो करते।
प्रकृति (Nature) से और इस पर्यावरण से प्यार तो करते।

लगे हम उनकी हाँ में हाँ मिलाने, डर ये कैसा था
अगर सहमत नहीं थे उनसे तो प्रतिकार तो करते।

मुरव्वत हद से ज़्यादा भी कभी अच्छी नहीं होती
ग़लत था काम तो करने से तुम इन्कार तो करते।

Advertisement
Nature

सचाई की डगर पर चलना मुश्किल भी न था इतना
मगर ख़ुद को हम इसके वास्ते तैयार तो करते।

तुम्हें भी इक न इक दिन कुछ न कुछ ईनाम मिल जाता
नहीं कुछ और करते, उनकी जय जयकार तो करते।

प्रगति के स्वप्न देखे हमने,अच्छी बात है ये तो
मगर उनमें से कुछ को ही सही, साकार तो करते।

परीक्षा भी तुम्हारे हौसलों की आज हो जाती
चुनौती सामने थी तो उसे स्वीकार तो करते।

यह भी पढ़े…..कवयित्री प्राची कौशल की कविता (Daughter) बेटियां समय के तानेबाने पर सचोट चित्रण

Whatsapp Join Banner Eng