ghundhat

Femal or Male: मर्यादा पुरुष या स्त्री?? मर्यादा तो मर्यादा होती है,

Ashish badal
आशीष बादल
हमीरपुर, उत्तर प्रदेश

मर्यादा पुरुष या स्त्री??
मर्यादा तो मर्यादा होती है,

चाहें वो स्त्री की हो या पुरुष की..
क्योंकि सम्मान तो सभी चाहते हैं,
चाहें स्त्री हो या पुरुष..
माना कि स्त्री का सम्मानित स्थान होता है,
मर्यादा शब्द का जुड़ाव भी महिलाओं के लिए ही आम होता है.
करना भी चाहिए सम्मान उस मर्यादा का,
क्योंकि कुल का मान भी तो उन महिलाओं से जुड़ा होता है..
लेकिन सिर्फ एक को ही मर्यादा में रहना पड़े,
ये तो सरासर दूसरे पक्ष का अपमान होता है.
एकतरफा तो रिश्ते भी नहीं निभते हैं साहब,
फिर कैसे किसी एक की ही मर्यादा होती?
और अगला हर बार बदनाम होता है..
वो पुरुष हैं तो क्या हुआ उनका भी ईमान होता है,
सरेआम किसी को बेइज्जत करो,
यह कौन सी मर्यादा का काम होता है..
क्योंकि मर्यादा तो उन पुरुषों की भी होती है,
क्योंकि हार्दिक बार कोई लड़का यूँ ना बेईमान होता है.
तो मर्यादा होती है सबकी चाहें वो कोई भी हो,
सदा सम्मान करो उसका भी,
क्योंकि स्त्री के साथ पुरुषों में भी आत्मसम्मान होता है..

*हमें पूर्ण विश्वास है कि हमारे पाठक अपनी स्वरचित रचनाएँ ही इस काव्य कॉलम में प्रकाशित करने के लिए भेजते है।
अपनी रचना हमें ई-मेल करें writeus@deshkiaawaz.in

Whatsapp Join Banner Eng