Two trains stoppage in Vapi: इन दो ट्रेनों को वापी में स्टोपेज दिया गया

Two trains stoppage in Vapi: पश्चिम रेलवे की दो ट्रेनों को प्रायोगिक तौर पर वापी में अतिरिक्त ठहराव

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 23 जुलाई:
Two trains stoppage in Vapi: यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 12479/12480 एवं ट्रेन संख्या 19091/19092 को छह महीने की अवधि के लिए प्रायोगिक तौर पर वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

  • ट्रेन संख्या 12480/12479 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस को 25 जुलाई, 2022 से बांद्रा टर्मिनस से तथा 24 जुलाई, 2022 से जोधपुर से छूटने वाली ट्रेनों को वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस 15.22 बजे वापी पहुंचेगी और 15.24 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 12479 जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस 08.44 बजे वापी पहुंचेगी और 08.46 बजे प्रस्थान करेगी।
  • ट्रेन संख्या 19091/19092 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस को 25 जुलाई, 2022 से बांद्रा टर्मिनस से तथा 26 जुलाई, 2022 से गोरखपुर से छूटने वाली ट्रेनों को वापी स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। तदनुसार, ट्रेन संख्या 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस 07.12 बजे वापी पहुंचेगी और 07.14 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस 05.59 बजे वापी पहुंचेगी और 06.01 बजे प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें:Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर के नाम पर होगा इंग्लैंड में क्रिकेट स्टेडियम

बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस के वापी स्टेशन पर रुकने के परिणामस्वरूप ट्रेन संख्या 12922 फ्लाइंग रानी का सूरत एवं उधना में तथा ट्रेन नंबर 19002 का अमलसाड में 25 जुलाई, 2022 से समय में संशोधन किया गया है। ट्रेन संख्या 12922 सूरत से 05.10 बजे रवाना होगी तथा उधना स्टेशन पर इस ट्रेन का आगमन/प्रस्थान 05.20/05.21 बजे होगा। ट्रेन संख्या 19002 का अमलसाड में आगमन/प्रस्थान 05.21/05.22 बजे होगा।

ट्रेनों के ठहराव और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Hindi banner 02