udhna-rewa special train: उधना-रीवा स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍ता‍रित

udhna-rewa special train: पश्चिम रेलवे द्वारा संशोधित संरचना के साथ 09045/46 उधना-रीवा स्पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍ता‍रित

रिपोर्टः राम मणि पाण्डेय
मुंबई, 23 जुलाई:
udhna-rewa special train: यात्रियों की सुविधा और यात्रा की मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे ने उधना एवं रीवा स्टेशनों के बीच स्‍पेशल ट्रेन के फेरे विस्‍तारित करने का निर्णय लिया गया है और अब यह ट्रेन संशोधित संरचना के साथ एलएचबी रेक से चलेगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ट्रेन संख्या 09045 उधना-रीवा साप्ताहिक स्पेशल (udhna-rewa special train) जिसे 29 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 30 सितंबर, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है। ट्रेन संख्या 09046 रीवा-उधना साप्ताहिक स्पेशल जिसे 30 जुलाई, 2022 तक अधिसूचित किया गया था, उसे अब 1 अक्‍टूबर, 2022 तक विस्‍तारित किया गया है।

यह ट्रेन अब संशोधित संरचना एवं एलएचबी रेक – दो एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, आठ स्लीपर क्लास एवं चार द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बों के साथ उधना से 5 अगस्त, 2022 और रीवा से 6 अगस्त, 2022 से चलेगी।

ट्रेन संख्‍या 09045 के विस्‍तारित फेरों की बुकिंग 23 जुलाई, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी । ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Two trains stoppage in Vapi: इन दो ट्रेनों को वापी में स्टोपेज दिया गया

Hindi banner 02