train passenger

Special trains for different cities: यात्रियों की भीड़ देखते हुए पश्चिम रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें; देखें सभी ट्रेनों की पूरी लिस्ट

Special trains for different cities: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

whatsapp channel

अहमदाबाद, 12 अप्रैल: Special trains for different cities: यात्रियों की बढ़ती मांग और ट्रेनों में बढ़ती भी को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने विशेष किराये पर निम्न शहरों के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया है नीचे देखे ट्रेनों की पूरी लिस्ट

इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09097/09098 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एसी सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09097 बांद्रा टर्मिनस-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को बांद्रा टर्मिनस से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 10.00 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09098 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से 21.40 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल 2024 से 2 जुलाई 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, मथुरा, दिल्ली सफदरजंग, अंबाला कैंट, ढंडारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 3-टियर और एसी चेयर कार कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09525/09526 हापा-नाहरलागुन स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09525 हापा-नाहरलागुन स्पेशल प्रत्येक बुधवार को हापा से 00.40 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 16.00 बजे नाहरलागुन पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09526 नाहरलागुन-हापा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नाहरलागुन से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.30 बजे हापा पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में राजकोट, वांकानेर, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, छायापुरी, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, शाजापुर, बियावरा-राजगढ़, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, इटावा, गोविंदपुरी, प्रयागराज में ज्ञानपुर रोड, बनारस, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर शहर, बलिया, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, बारसोई, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव, बारपेटा रोड, रंगिया, उदलगुड़ी , न्यू मिसामारी, रंगापारा उत्तर और हरमुती स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

ट्रेन संख्‍या 09183/09184 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09183 मुंबई सेंट्रल-बनारस एसी स्पेशल प्रत्येक बुधवार को मुंबई सेंट्रल से 22.50 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 10.30 बजे बनारस पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल, 2024 से 26 जून, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09184 बनारस-मुंबई सेंट्रल एसी स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बनारस से 14.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोंगांव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़, जंघई और भदोही स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमिक और सेकेंड क्लास सिटिंग कोच कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09111/09112 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्या 09111 वडोदरा-गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09112 गोरखपुर-वडोदरा स्पेशल प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.35 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, आगरा किला, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कानपुर, लखनऊ, बारा बांकी, गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09195/09196 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09195 वडोदरा-मऊ सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.45 बजे मऊ पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 29 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09196 मऊ-वडोदरा सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक रविवार को मऊ से 23.15 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 00.45 बजे वडोदरा पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, बयाना, आगरा किला, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर और वाराणसी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच शामिल हैं.

ट्रेन संख्‍या 09417/09418 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09417 अहमदाबाद – दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार को 09.10 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल 2024 से 24 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09418 दानापुर – अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 23.50 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 11.10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 16 अप्रैल 2024 से 25 जून 2024 तक चलेगी.

रास्ते में यह ट्रेन नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंदूअन सिटी, भरतपुर, मथुरा, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं. पर रुकेगी। दोनों दिशाओं में दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर और आरा स्टेशन।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09069/09070 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्‍या 09069 सूरत-ब्रह्मपुर स्पेशल प्रत्येक बुधवार को सूरत से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 01.15 बजे ब्रह्मपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अप्रैल 2024 से 26 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09070 ब्रह्मपुर-सूरत स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को ब्रह्मपुर से 03.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 13.45 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, धरणगांव, जलगांव, भुसावल, अकोला, वर्धा, बल्हारशाह, वारंगल, विजयवाड़ा, एलूरु, राजमुंदरी, समालकोट, दुव्वाडा, पेन्‍दुर्ति, कोत्तवलसा, विजयनगरम, श्रीकाकुलम रोड और पलासा स्टेशन पर रुकेगी।
इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09343/09344 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल (साप्ताहिक) [22 फेरे]

ट्रेन संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को अंबेडकर नगर से 18.30 बजे डॉ. प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.30 बजे पटना पहुंचेगी। यह ट्रेन 18 अप्रैल 2024 से 27 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09344 पटना-डॉ. अंबेडकर नगर स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को पटना से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.55 बजे डॉ. अंबेडकर नगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 28 जून 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 3-टियर इकोनॉमिक, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09309/09310 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल (द्वि-साप्ताहिक) [44 फेरे]

ट्रेन संख्या 09309 इंदौर-नई दिल्ली सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को इंदौर से 17.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल 2024 से 30 जून 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09310 नई दिल्ली-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल प्रत्येक शनिवार और सोमवार को नई दिल्ली से 07.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल 2024 से 1 जुलाई 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09097, 09525, 09183, 09111, 09195, 09417, 09069, 09343 एवं 09309 की बुकिंग 13 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेन के ठहराव, संरचना और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें