News Flash 05

Do not travel to Iran and Israel: विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी; ईरान और इजराइल की यात्रा न करें

Do not travel to Iran and Israel: ईरान और इजराइल के बीच जंग की आहट के मद्देनजर सरकार ने लिया यह फैसला

whatsapp channel

दिल्ली, 12 अप्रैल: Do not travel to Iran and Israel: भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजराइल को लेकर यात्रा एडवाइजरी जारी कर कहा है कि वहाँ की मौजूद हालत को देखते हुए सभी भारतीयों को सलाह दी जारी है कि अगली सूचना तक ईरान या इजराइल की यात्रा न करें।

विदेश मंत्रालय ने वहाँ रह रहे भारतीय नागरिको से अनुरोध किया है की वे वहाँ के दूतावास के संपर्क में रहें और अपना रजिस्ट्रेशन कर लें। अपनी सुरक्षा के मद्देनजर बाहर निकलने की गतिविधियों से बचें और सावधानी बरते।

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

दूतावास पर हमले के बाद ईरान पूरी तरह जंग के लिए तैयार है। ईरान इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार मान रहा है। वहीं इजराइल इससे इनकार कर रहा है। माना जा रहा है 24 से 48 घंटे में ईरान इजराइल पर हमला कर सकता है। वॉल स्ट्रीट जर्नल मीडिया के रिपोर्ट के अनुसार ईरान सबसे पहले इजराइल की सीमा को निशान बना सकता है।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें