ticket cheking

Penalty recovered from ticket checking: अहमदाबाद मण्डल ने टिकट जांच से 28.30 करोड़ रु. यात्रियों से दंड वसूला

Penalty recovered from ticket checking: अहमदाबाद मण्डल ने वर्ष 2023-24 में विभिन्न टिकट जांच अभियानों से प्राप्त किया 28.30 करोड़ रु.का राजस्व

whatsapp channel

अहमदाबाद, 12 अप्रैल: Penalty recovered from ticket checking; पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल द्वारा सभी वैध यात्रियों को आरामदायक यात्रा और बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने एवं रेल यातायात में अनाधिकृत यात्रा की रोकथाम के लिए मेल/एक्सप्रेस के साथ-साथ पैसेंजर ट्रेनों और हॉलिडे स्पेशल ट्रेनों में बिना टिकट/अनियमित यात्रियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार गहन टिकट जांच अभियान चलाए गए। जिसमें 1 अप्रेल 2023 से 31 मार्च 2024 तक कुल 3.99 लाख केस दर्ज करते हुए 28.30 रु. करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें:- Shri Kashi Vishwanath Temple: श्री काशी विश्वनाथ मंदिर मे अब पुजारी की वेशभूषा मे पुलिस करेगी ड्यूटी

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के टिकिट जांच अभियान चलाये गए। इस वर्ष 01 अप्रेल 2023 से 31 मार्च 2024 तक अहमदाबाद मण्डल द्वारा अधिक से अधिक टिकट जांच कर्मचारियों द्वारा समय समय पर RPF का सहयोग लेकर मणिनगर-नडियाद, असारवा–देहगाम, मेहसाना-पालनपुर, पालनपुर-गांधीधाम खंड एवं अहमदाबाद स्टेशन पर विभिन्न टिकिट जांच अभियान चलाये गए।

वर्ष भर बड़े पैमाने पर की गयी टिकट जांच के दौरान कुल 3.99 लाख केस दर्ज करते हुए 28.30 रु. करोड़ से अधिक राशि प्राप्त गयी। जो कि गत की वर्ष की तुलना में 1.66 प्रतिशत अधिक है।

सभी यात्रियो से अनुरोध है कि उपयुक्त रेल टिकट पर ही यात्रा करे, इससे आप रेल प्रगति में योगदान देकर सम्मान के साथ यात्रा भी कर सकेंगे।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें