Weekly superfast: अहमदाबाद व हावड़ा के बीच चलेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

Weekly superfast: ट्रेन नंबर 02411 की बुकिंग 08 जून 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

अहमदाबाद, 07 जून: Weekly superfast: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग व अतिरिक्त संख्या को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद व हावड़ा के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (विशेष किराये के साथ) चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है:-

ट्रेन संख्या 02411/02412 अहमदाबाद-हावड़ा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (कुल 08 ट्रिप)

Weekly superfast: दिनांक 09,16,23 व 30 जून 2021 को ट्रेन संख्या 02411 अहमदाबाद-हावड़ा स्पेशल अहमदाबाद से 16:30 बजे चलकर तीसरे दिन 05:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इसी तरह दिनांक 07,14,21 व 28 जून 2021 को  ट्रेन संख्या 02412 हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल हावड़ा से 14:35 बजे चलकर तीसरे दिन 00:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

Whatsapp Join Banner Eng

Weekly superfast: मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, नंदूरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटानगर व खड़कपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में स्लीपर व सेकंड सीटिंग के आरक्षित कोच रहेंगे।

ट्रेन नंबर 02411 की बुकिंग 08 जून 2021 से नामित यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।

यह भी पढ़े…..Every booth vaccination center: दिल्ली सरकार का नया नारा ‘जहां बूथ, वहां वैक्सीनेशन’

ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी।

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।