जानिए किसान आंदोलन के कारण कौन सी ट्रेनों के मार्ग में हुआ परिवर्तन

Western Railway Train

गुर्जर आंदोलन के कारण अहमदाबाद मण्डल की कुछ स्पेशल ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी

अहमदाबाद, 11 नवम्बर: राजस्थान में चल रहे गुर्जर आंदोलन के कारण, हिंडौन सिटी – बयाना खंड के बीच ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ है। इस आंदोलन के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा डिवीजन में, डुमरिया – फतेह सिंहपुरा खंड के बीच रेल पटरियों को अवरुद्ध कर दिया गया है। इसे देखते हुए अहमदाबाद से चलने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी।

जिनका विवरण निम्नानुसार है:-

  1. दिनांक 11.11.2020 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 02917 अहमदाबाद – निज़ामुद्दीन स्पेशल सवाई माधोपुर – जयपुर – रेवारी के रास्ते से चलाई जाएंगी।
  2. दिनांक 11.11.2020 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 09447 अहमदाबाद – पटना स्पेशल सवाई माधोपुर – जयपुर – भरतपुर के रास्ते से चलाई जाएंगी।
  3. दिनांक 11.11.2020 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 02947 अहमदाबाद – पटना स्पेशल सवाई माधोपुर– जयपुर- भरतपुर के रास्ते से चलाई जाएंगी।
  4. दिनांक 11.11.2020 को पटना से चलने वाली ट्रेन नंबर 02948 पटना – अहमदाबाद स्पेशल भरतपुर – जयपुर- सवाई माधोपुर के रास्ते से चलाई जाएंगी।
whatsapp banner 1