Holi speshal train

Holi Special Train: अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

Holi Special Train: पश्चिम रेलवे चलायेगी अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन

whatsapp channel

अहमदाबाद, 19 मार्च: Holi Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा आगामी होली त्यौहार के मद्देनजर, यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते अहमदाबाद और दानापुर के बीच होली स्पेशल ट्रेन की दो ट्रिप विशेष किराये पर चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है:

ट्रेन संख्या 09403/09404 अहमदाबाद-दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल (दो ट्रिप)

ट्रेन संख्या 09403 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल 24 मार्च 2024 रविवार को अहमदाबाद से प्रात: 07:20 बजे रवाना होकर अगले दिन 19:30 बजे दानापुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 09404 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन 25 मार्च 2024 सोमवार को दानापुर से रात्री 22:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 10:15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

यह भी पढे:- Rohan Gupta: अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने वापस लिया नाम, बताई यह वजह

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, उधना, चलथान, बारडोली, नंदूरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर तथा आरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

ट्रेन संख्या 09403 की बुकिंग सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू है। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें