Rohan Gupta

Rohan Gupta: अहमदाबाद पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी रोहन गुप्ता ने वापस लिया नाम, बताई यह वजह

whatsapp channel

अहमदाबाद, 19 मार्चः Rohan Gupta: लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका हैं। चुनाव आयोग द्वारा तारीखों का ऐलान करने के बाद सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं। वे अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। इस बीच राजनीति के इतिहास की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को गुजरात में बड़ा झटका लगा हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार रोहन गुप्ता ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया हैं। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट द्वारा दी। उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, गंभीर मेडिकल स्थिति के कारण, मेरे पिता अस्पताल में भर्ती हैं और मैं कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में अहमदाबाद पूर्व संसद सीट से अपनी उम्मीदवारी वापस ले रहा हूं। मैं पार्टी द्वारा नामित नये उम्मीदवार को पूरा समर्थन दूंगा।

गुजरात में कब है चुनाव?

क्या आपने यह पढ़ा… Tea-Bread Side Effects: काफी खतरनाक है चाय-ब्रेड का कॉम्बिनेशन, जानें इससे होने वाले 5 नुकसान

बता दें कि, इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव करवाए जाएंगे। पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। गुजरात में तीसरे चरण के तहत 7 मई को वोट डाले जाएंगे। राज्य की सभी 26 सीटों पर एक साथ 4 जून को परिणाम आयेंगे। 

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें