News Flash 08

Indian Navy: बुल्गारिया के राष्ट्रपति ने अपने नागरिकों को समुद्री डकैतों से बचाए जाने पर माना भारत का आभार

whatsapp channel

नई दिल्ली, 19 मार्चः Indian Navy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नौसेना द्वारा बुल्गारिया के अपहृत जहाज “रूएन” और उसमें सवार 7 बुल्गारियाई नागरिकों सहित उसके चालक दल के सदस्यों को बचाये जाने के संबंध में बुल्गारिया गणराज्य के राष्ट्रपति रुमेन रादेव के आभार संदेश का जवाब दिया है।

प्रधानमंत्री ने नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती एवं आतंकवाद से निपटने के लिए भारत की प्रतिबद्धता की सराहना की और जोर दिया।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “बुल्गारिया गणराज्य के राष्ट्रपति, आपके संदेश की सराहना करते हैं। हमें खुशी है कि 7 बुल्गारियाई नागरिक सुरक्षित हैं और जल्द ही घर लौटेंगे। भारत नौवहन की स्वतंत्रता की रक्षा करने और हिंद महासागर क्षेत्र में समुद्री डकैती एवं आतंकवाद से निपटने के लिए प्रतिबद्ध है।”

क्या आपने यह पढ़ा…. Delhi Pollution: दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बनी दिल्ली, बिहार ने भी किया टॉप

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें