Mumbai central image 600x337 1

Good news for Passengers: मुंबई और प्रयागराज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

Good news for Passengers: आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01267 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर 05 नवंबर को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

मुंबई, 03 नवंबर: Good news for Passengers: 01267 स्पेशल गाड़ी लोकमान्य तिलक टर्मिनस से दिनांक 9.11.2021 को 22.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन प्रयागराज जं. 20.20 बजे पहुंचेगी। 01268 स्पेशल दिनांक 10.11.2021 को प्रयागराज जं से 22.00 बजे रवाना होगी। और अगले दिन 22.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेंगी।

हाल्ट: कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, मानिकपुर, शंकरगढ़, नैनी।
संरचना: एक फर्स्ट एसी, एक एसी-2 टियर, 14 एसी-3 टीयर, 5 सेकेंड क्लास सीटिंग

यह भी पढ़ें:-Extra festival special trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए अतिरिक्‍त त्‍योहार स्पेशल ट्रेनें

आरक्षण: स्पेशल ट्रेन संख्या 01267 के लिए बुकिंग विशेष शुल्क पर दिनांक 5.11.2021 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्रों एवं वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी।

उपरोक्त स्पेशल ट्रेन के हाल्ट एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in देखें या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इस विशेष ट्रेन में यात्रा की अनुमति है।

Whatsapp Join Banner Eng