Extra festival special trains: पश्चिम रेलवे चलायेगी विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए अतिरिक्‍त त्‍योहार स्पेशल ट्रेनें

Extra festival special trains: पश्चिम रेलवे द्वारा वलसाड से गोरखपुर, अहमदाबाद से बरौनी तथा सूरत से हटिया के बीच विशेष किराये पर त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

वडोदरा, 03 नवंबर: Extra festival special trains: यात्रियों की सुविधा और उनकी मांग को पूरा करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा वलसाड से गोरखपुर, अहमदाबाद से बरौनी तथा सूरत से हटिया के बीच विशेष किराये पर त्‍योहार स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

ट्रेन संख्या 05302/05301 वलसाड-गोरखपुर त्‍योहार स्‍पेशल [4 फेरे]

Extra festival special trains: ट्रेन संख्या 05302 वलसाड-गोरखपुर त्‍योहार स्‍पेशल शुनिवार को वलसाड से 14.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 22.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन 6 एवं 13 नवंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05301 गोरखपुर-वलसाड त्‍योहार स्पेशल शुक्रवार को गोरखपुर से 05.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे वलसाड पहुंचेगी। यह ट्रेन 5 और 12 नवंबर, 2021 को चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती और खलीलाबाद स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल होंगे।

2. ट्रेन नंबर 09425/09426 अहमदाबाद-बरौनी सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल(Extra festival special trains) [4 फेरे]

ट्रेन संख्या 09425 अहमदाबाद-बरौनी स्पेशल प्रत्येक रविवार को अहमदाबाद से 15.25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 05.00 बजे बरौनी पहुंचेगी। यह ट्रेन 7 और 14 नवंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09426 बरौनी-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को बरौनी से 17.45 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 10.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 9 और 16 नवंबर, 2021 को चलेगी।

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में छायापुरी, गोधरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, ऐशबाग, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर देवरिया सदर, सीवान जं., छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

3. ट्रेन नंबर 09067/09068 सूरत-हटिया सुपरफास्ट त्‍योहार स्पेशल [6 फेरे]

ट्रेन संख्या 09067 सूरत-हटिया स्पेशल प्रत्‍येक गुरुवार को सूरत से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.20 बजे हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन 11, 18 और 25 नवंबर, 2021 को चलेगी। इसी तरह ट्रेन संख्‍या 09068 हटिया-सूरत स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को हटिया से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 12, 19 और 26 नवंबर, 2021 को चलेगी।

यह भी पढ़ें:-Olympic Hockey Player of Central Railway : मध्य रेल की ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी मोनिका मलिक और वंदना कटारिया को अर्जुन पुरस्कार

यह ट्रेन रास्ते में दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुड़ा और राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

ट्रेन संख्‍या 05302 एवं 09425 की बुकिंग 4 नवम्‍बर, 2021 से तथा ट्रेन संख्‍या 09067 की बुकिंग 5 नवम्‍बर, 2021 से नामित पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्त ट्रेन पूर्ण रूप से आरक्षित ट्रेन के रूप में तथा विशेष किराये के साथ चलेगी।

स्‍पेशल ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों से बोर्डिंग, यात्रा के दौरान और गंतव्य पर पहुँचने पर कोविड-19 से सम्बंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

Whatsapp Join Banner Eng