sbi atm e1625577334542

Fraud: फोन पर किसी को ना बताएं मां का नाम, अन्यथा जमा रकम से हाथ धोना पड़ेगा

Fraud, SBI,

Fraud: ऑनलाइन बैकिंग में जिस कंपनी या मर्चेंट से लेन-देन कर रहे हैं उसके पास अपने कार्ड से जुड़ी जानकारियाँ सुरक्षित कभी ना रखने दें

अहमदाबाद, 28 फरवरी: Fraud: ऑनलाइन बैंकिंग के फायदे हैं तो नुकसान भी हैं फायदा यह है कि घर बैठे आपका काम हो जाता है पैसों के लेन-देन के लिए ब्रांच में नहीं जाना पड़ता लेकिन यह काम होने के साथ ही आपका पैसा भी एक ही झटके में गायब भी हो सकता है अगर आप सावधान नहीं रहेंगे तब अचानक आपके फोन पर मैसेज आता है और पता चलता है कि आप साइबर ठगी (Fraud) के शिकार हो गये और आपके खाते से पैसा निकल गया

इसलिए बैंकों की ओर से समझाया जा रहा है कि ऑनलाइन फ्रॉड (Fraud) से बचने के लिए आप अपनी जानकारी किसी को ना दें यहाँ तक कि कोई आपकी माँ का नाम पूछे तो ना बतायें स्टेट बैंक (State bank) इस तरह की हिदायत दे चुका है स्टेट बैंक (State bank) ने बताया है कि गलती से भी किसी फोन करनेवाले को अपनी माँ का नाम या सरनेम ना बताएं

स्टेट बैंक (State bank) अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) होल्डर्स को ऐसी चेतावनी दे चुका है पासवर्ड की सुरक्षा को लेकर बैंक यह सलाह दे रहे हैं जब आप अपने डेबिट कार्ड (Debit Card) का पासवर्ड रिसेट करते हैं तो आपसे कुछ सिक्योरिटी से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं इसमें अक्सर लोग अपनी माँ का नाम या सरनेम जोड़ देते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो फोन पर किसी को माँ का नाम या सरनेम बताने से मना कर दें

Whatsapp Join Banner Eng

यदि आपने किसी हैकर्स या साइबर अपराधी को माँ का नाम या सरनेम बता दिया तो वह आपके एकाउंट में सेंधमारी कर सकता है। इसलिए बचने का यही उपाय है कि ऐसा फोन आये तो कतई नाम या सरनेम ना बतायें

पहली बात तो ऐसा फोन आये तो बात ही ना करें फोन काट दें स्टेट बैंक (State bank) की ओर से कहा गया है कि इस तरह की कोई घटना हो तो उसके पोर्टल पर इसकी शिकायत की जाये बैंक की तरफ से बराबर बताया जाता है कि उसकी तरफ से कस्टमर से कोई जानकारी नहीं मांगी जाती इसलिए जब भी ऐसा कोई फोन आये तो उसे किसी सवाल का जवाब ना दें एक बात का ख्याल रखना और जरूरी है

ऑनलाइन बैकिंग में जिस कंपनी या मर्चेंट से लेन-देन कर रहे हैं उसके पास अपने कार्ड से जुड़ी जानकारियाँ सुरक्षित कभी ना रखने दें सीवीवी और पिन नंबर किसी के साथ साझा ना करें अपना डेबिट कार्ड (Debit Card) या क्रेडिट कार्ड किसी को ना दें

यूपीआई और भीम ऐप से ट्रांजेक्शन में भी इसी तरह की सुरक्षा बरतनी चाहिए मर्चेंट की तरफ से दिये जानेवाले भुगतान विवरण अनुरोध को जानने के बाद ही भुगतान करें अपने यूपीआई से आधारित ऐप्स को हमेशा अपडेटेड रखें किसी पर्चित व्यक्ति को ही ट्रांसफर करें

यह भी पढ़े… मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर खड़ी संदिग्ध कार की इस आतंकी संगठन ने ली जिम्मेदारी, पढ़े पूरी खबर