Ahmedabad train cancel: अहमदाबाद होकर गुजरने वाली निम्न ट्रेनें रद्द रहेगी

Ahmedabad train cancel: कोंकण रेलवे के रोहा-रत्नागिरी सेक्शन के बीच लैंडस्लाइड एवं दक्षिण मध्य रेलवे पर अधिक जलभराव व डिरेलमेंट होने के कारण निम्न ट्रेनें रद्द अथवा रूट में बदलाव होगा

अहमदाबाद, 24 जुलाई: Ahmedabad train cancel: कोंकण रेलवे के रोहा-रत्नागिरी सेक्शन के बीच लैंडस्लाइड एवं दक्षिण मध्य रेलवे पर अधिक जलभराव व डिरेलमेंट होने के कारण अहमदाबाद से गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित रहेगी। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

निरस्त ट्रेनें

1.  दिनांक 25 से 27 जुलाई 2021 तक ट्रेन संख्या 02297 अहमदाबाद-पुणे स्पेशल निरस्त रहेगी।

2.  दिनांक 24 से 26 जुलाई 2021 तक ट्रेन संख्या 02298 पुणे – अहमदाबाद स्पेशल निरस्त रहेगी।

3.  दिनांक 23 जुलाई 2021 की ट्रेन संख्या 02907 मडगांव – हापा स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी|

4.  दिनांक 24 जुलाई 2021 की ट्रेन संख्या 06337 ओखा – एर्नाकुलम स्पेशल निरस्त रहेगी।

5.  दिनांक 24 जुलाई 2021 को कोल्हापुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 01050 छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर – अहमदाबाद स्पेशल (Ahmedabad train cancel) निरस्त रहेगी।

6.  दिनांक 25 जुलाई 2021 को अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 01049 अहमदाबाद -छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल पेरिंग रैक उपलब्ध नहीं होने से निरस्त रहेगी।

7.  दिनांक 26 जुलाई एवं 02 अगस्त 2021 की ट्रेन संख्या 09494 पुरी-गांधीधाम स्पेशल निरस्त रहेगी।

8.  दिनांक 30 जुलाई एवं 06 अगस्त 2021 की ट्रेन संख्या 09493 गांधीधाम – पुरी स्पेशल निरस्त (Ahmedabad train cancel) रहेगी।

9.  दिनांक 24 जुलाई 2021 की ट्रेन संख्या 09578 जामनगर – तिरुनेलवेली स्पेशल निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें…..Ahmedabad: अहमदाबाद में चार शख्सों ने पुलिस कर्मी को बेरहमी से पीटा

डायवर्ट ट्रेन

1.  दिनांक 23 जुलाई 2021 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06209 अजमेर- मैसूर स्पेशल वाया पुणे, दौंड, होटगी, गडग व हुबली होकर चलेगी।

2.  दिनांक 23 जुलाई 2021 को तिरुचिरापल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 02498 तिरुचिरापल्ली – श्रीगंगानगर स्पेशल वाया हुबली, गडग, होटगी, दौंड व पुणे, होकर आयेगी।

3.  दिनांक 23 जुलाई 2021 की ट्रेन संख्या 06205 केएसआर बेंगलुरु – अजमेर स्पेशल वाया गडग, होटगी, दौंड व पुणे, होकर आयेगी।

4.  दिनांक 23 जुलाई 2021 की ट्रेन संख्या 06335 गांधीधाम – नागरकोइल स्पेशल वाया सूरत, जलगांव, बल्लारशाह, गुडुर व शोरानूर होकर चलेगी।

5.  दिनांक 23 जुलाई 2021 को अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 02978 अजमेर – एर्नाकुलम स्पेशल वाया सूरत, जलगांव, वर्धा, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, इरोड तथा शोरानुर होकर चलेगी।

Railways banner

रिस्टोर्ड ट्रेन

ट्रेन दिनांक 23 जुलाई 2021 को जामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09578 जामनगर – तिरुनेलवेली स्पेशल पुन: बहाल कर दी गई है। यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।