Bhavnagar new station

दिसम्बर के दौरान अहमदाबाद की स्पेशल ट्रेनों में लगाए गए अतिरिक्त कोच

Railways banner

अहमदाबाद, 05 दिसंबर: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग व सुविधा को ध्यान में रखते हुए दिसंबर 2020 के महीने में अहमदाबाद मंडल पर चल रही कुछ ट्रेनों में अस्थाई रूप से एक-एक अतिरिक्त कोच लगाया गए हैं। इन ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है:-

1.ट्रेन संख्या 02972/ 02971 भावनगर- बांद्रा टर्मिनस- भावनगर में भावनगर से 02 दिसंबर से 30 दिसंबर 2020 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 03 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है।

2. ट्रेन संख्या 02941/02942 भावनगर – आसनसोल – भावनगर स्पेशल में भावनगर से 1 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक तथा आसनसोल से 03 दिसंबर से 31 दिसंबर तक एक स्लीपर कोचअतिरिक्त लगाया जा रहा है।

3. ट्रेन संख्या 09115/09116 भुज- बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल में भुज से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 02 दिसंबर 2020 से 01 जनवरी 2021 तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है।

4. ट्रेन संख्या 09456/09455 भुज – बांद्रा टर्मिनस- भुज स्पेशल में भुज से 01 दिसंबर 2020 से 31 दिसंबर 2020 तक तथा बांद्रा टर्मिनस से 02 दिसंबर 2020 से 1 जनवरी 2021 तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है।

5. ट्रेन संख्या 09083/09084 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद स्पेशल में अहमदाबाद से 01 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक तथा मुजफ्फरपुर से 03 दिसंबर 2020 से 02 जनवरी 2021 तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है।

6. ट्रेन संख्या 09089/09090 अहमदाबाद – गोरखपुर -अहमदाबाद स्पेशल में अहमदाबाद से एक दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक तथा गोरखपुर से 03 दिसंबर से 02 जनवरी 2021 तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है

7. ट्रेन संख्या 09263/09264 पोरबंदर -दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर स्पेशल में पोरबंदर से 01 दिसंबर से 29 दिसंबर 2020 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से 03 दिसंबर से 31 दिसंबर 2020 तक एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जा रहा है।

प्रदीप शर्मा
जनसंपर्क अधिकारी
पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद