oxygen express reliance

Transportation of oxygen: पश्चिम रेलवे ने एक दिन में किया 450.59 टन ऑक्सिजन का परिवहन, जो पश्चिम रेलवे का एक दिन में सर्वाधिक है

Transportation of oxygen: ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरात से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लिए चलाई गई हैं।

अहमदाबाद, 21 मई: Transportation of oxygen: देश भर के विभिन्न राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाने के भारतीय रेलवे के प्रयासों को गति देते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा कोविड के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती प्रदान करने तथा कोविड मरीजों और उनके परिवारों को राहत प्रदान के लिए लिक्विडमेडिकल ऑक्सीजन (LMO) के परिवहन के लिए 40ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चलाई गई हैं। ये ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरात से दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पंजाब, कर्नाटक और महाराष्ट्र के लिए चलाई गई हैं।

20 मई, 2021 को पश्चिम रेलवे पर एक दिन में (Transportation of oxygen) एक दिन में सर्वाधिक  450 टन से अधिक ऑक्सीजन का परिवहन किया गया। पश्चिम रेलवे ने चार ऑक्सीजनएक्सप्रेस ट्रेनें चलाईं जिनमें 24टैंकरों के जरिये 450.59 टन लिक्विडमेडिकलऑक्सीजन  का परिवहन किया जा रहा है।  इन 4ऑक्सीजनएक्सप्रेस ट्रेनों में से 2 ट्रेनें गुजरात के कानालुस से बेंगलुरु के लिए और 2 ट्रेनें गुजरात के हापा से दिल्ली के लिए रवाना की गयी ।

Whatsapp Join Banner Eng

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, पश्चिम रेलवे ने अब तक 40 आक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चलायी है और (Transportation of oxygen) इन ट्रेनों में 196 टैंकरों के जरिये लगभग 3737 टन तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (LMO) का परिवहन किया गया है। 21 मई, 2021 को एक ऑक्सीजनएक्सप्रेस गुजरात के हापा से दिल्ली के लिए रवाना हुई, जिसमें 6टैंकरों के जरिये 110 टन लिक्विडमेडिकलऑक्सीजन का परिवहन किया गया। यह ट्रेन 1105किमी की दूरी तय करने के बाद अपने गंतव्य पहुंचेगी।

20 मई, 2021 तक भारतीय रेल द्वारा विभिन्न राज्यों जैसे महाराष्ट्र (521 MT), उत्तर प्रदेश (3189 MT), मध्य प्रदेश (521 MT), हरियाणा (1549 MT),  तेलंगाना (772  MT),  राजस्थान (98  MT) कर्नाटक(641 MT), उत्तराखंड(320 MT), तमिलनाडु(584 MT), आंध्र प्रदेश(292 MT) पंजाब(111 MT), केरल(118 MT) एवं दिल्ली (3915 MT से अधिक) को 775टैंकरों के जरिये 12630मीट्रिक टन से अधिक लिक्विडमेडिकल ऑक्सीजन (LMO) की सुपुर्दगी की जा चुकी है। भारतीय रेलवे ऑक्सीजन की जरुरत वाले राज्यों को यथासंभव कम से कम समय में अधिक से अधिक लिक्विडमेडिकलऑक्सीजन की आपूर्ति करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़े…..MDDTI: पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक ने वलसाड में मल्टी डिसिप्लिनरी डिविजनल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूटका वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन