Supreme court image

Supreme court: सुप्रीम कोर्ट का केंद्र सरकार से सवाल, पूछा तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो मां-बाप क्या करेंगे

Supreme court: सुप्रीम कोर्ट ने पूछा तीसरी लहर में बच्चे संक्रमित हुए तो मां-बाप क्या करेंगे, केंद्र सरकार के पास है कोई प्लान?

नई दिल्‍ली, 06 मई: Supreme court: देश में कोरोना की जारी दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना की तीसरी लहर पर सरकार से सवाल पूछे है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वैज्ञानिक कोरोना की तीसरी लहर की बात कह रहे है और उसमें बच्चों के प्रभावित होने की आशंका है। ऐसे में अगर बच्चें कोरोना से संक्रमित होते हैं तो मा-बाप क्या करें क्या इसकों लेकर केंद्र के पास कोई प्लान है।

Whatsapp Join Banner Eng

सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने यह भी कहा कि तीसरी लहर आने बाकी है। ऐसे में दिल्ली में आक्सीजन का संकट नहीं होना चाहिए। सरकार को देशभर में आक्सीजन की सप्लाइ पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उधर दिल्ली के सीएम अंरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार का आभार माना है। उन्होंने कहा कि राज्य को 700 टन आक्सीजन देने के लिए केद्र सरकार का आभार है। राज्य में फिलहाल इतने ही आक्सीजन की जरुरत है।

यह भी पढ़े…..ADI train cancel: अहमदाबाद की 28 ट्रेनें निरस्त

ADVT Dental Titanium