ADI train cancel: अहमदाबाद की 28 ट्रेनें निरस्त

ADI train cancel: पश्चिमी रेलवे द्वारा अहमदाबाद की 28 ट्रेनें निरस्त, कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई

अहमदाबाद, 06 मई: ADI train cancel: पश्चिम रेलवे द्वारा पर्याप्त यात्री उपलब्ध नहीं होने के कारण अहमदाबाद से गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को अगली सूचना तक निरस्त किया गया है तथा कुछ ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई है। मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार झा के अनुसार इन ट्रेनों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है-

Railways banner

निरस्त ट्रेनें:-

1. ट्रेन नंबर 09290 महुआ-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09289 बांद्रा टर्मिनस -महुआ सुपरफास्ट स्पेशल 07 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

2. ट्रेन नंबर 02934 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 02933 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद स्पेशल 08 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

3. ट्रेन नंबर 09220 अहमदाबाद- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 10 मई 2021 से तथा 09219 एमजीआर – चेन्नई सेंट्रल स्पेशल 12 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

4. ट्रेन नंबर 09424 तिरुनलवेली -गांधीधाम फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 10 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09423 गांधीधाम-तिरुनलवेली फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 13 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

5. ट्रेन नंबर 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल दिनांक 13 मई 2021 से तथा 09261 कोचुवेली -पोरबंदर स्पेशल दिनांक 16 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

6. ट्रेन नंबर 02965 बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 07 मई 2021 से तथा 02966 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

7. ट्रेन नंबर 02929 बांद्रा टर्मिनस – जैसलमेर फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 07 मई से तथा 02930 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

8. ट्रेन नंबर 02908 हापा – मडगांव फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 12 मई 2021 से तथा 02907 मडगांव – हापा फेस्टिवल स्पेशल दिनांक 14 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

9. ट्रेन नंबर 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल दिनांक 11 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09056 जोधपुर – वलसाड स्पेशल दिनांक 12 मई 2021 से अगली सूचना तक रहेगी।

10. ट्रेन नंबर 09043 बांद्रा टर्मिनस -भगत की कोठी स्पेशल दिनांक 13 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09044 भगत की कोठी – बांद्रा टर्मिनस स्पेशल दिनांक 14 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

11. ट्रेन नंबर 09263 पोरबंदर – दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09264 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर दिनांक 10 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

12. ट्रेन नंबर 09415 अहमदाबाद – श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल दिनांक 09 मई 2021 से तथा ट्रेन नंबर 09416 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 11 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी

13. ट्रेन नंबर 09239 हापा-बिलासपुर स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से तथा 09240 बिलासपुर-हापा स्पेशल दिनांक 10 मई 2021 से अगली सूचना तक निरस्त रहेगी।

14. नंबर 02298 पुणे -अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से 28 जून 2021 तक तथा ट्रेन नंबर 02297 अहमदाबाद-पुणे स्पेशल 09 मई 2021 से 29 जून 2021 तक निरस्त रहेगी।

जिन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी कम की गई है वह इस प्रकार है-

1.  ट्रेन नंबर 09202 अहमदाबाद-दादर स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के स्थान पर प्रति सोमवार, बुधवार व शनिवार चलेगी।

2. ट्रेन नंबर 09201 दादर- अहमदाबाद स्पेशल दिनांक 09 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के स्थान पर प्रति मंगलवार गुरुवार व रविवार को चलेगी।

3. ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 07 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय प्रति रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को (सप्ताह में 4 दिन) चलेगी।

4.  ट्रेन नंबर 02946 ओखा – मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट स्पेशल दिनांक 09 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय प्रति मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को (सप्ताह में 4 दिन) चलेगी।

5. ट्रेन नंबर 02957 अहमदाबाद -नई दिल्ली राजधानी स्पेशल दिनांक 07 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन के बजाय रविवार, मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी।

6. ट्रेन नंबर 02958 नई दिल्ली – अहमदाबाद राजधानी स्पेशल दिनांक 08 मई 2021 से अगली सूचना तक प्रतिदिन की बजाय सोमवार बुधवार व शनिवार को चलेगी।

यह भी पढ़े…..बंगाल में हिंसा जारी, केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमले का देखें वीडियों

ADVT Dental Titanium