Minister attack

Attack on minister: बंगाल में हिंसा जारी, केंद्रीय मंत्री के काफिले पर हमले का देखें वीडियों

Attack on minister: सरकार ने बंगाल में हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यों की टीम का गठन किया है।


बंगाल, 06 मई: Attack on minister: बंगाल की मुख्य पार्टी तृणमूल कांग्रेस के चुनाव जीतने के बाद भी बंगाल में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिन नंदीग्राम में भाजपा कार्यालय जलाने के बाद हुई हिंसा में कई लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अब केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर हमला किया गया है। वी मुरलीधरन पर पश्चिम मिदनापुर में हमला किया गया। बता दें कि सरकार ने बंगाल में हिंसा की जांच के लिए चार सदस्यों की टीम का गठन किया है।

Whatsapp Join Banner Eng

दरअसल केन्द्रीय मंत्री वी मुरलीधरण पश्चिम मिदनापुर से गुजर रहे थे। इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने लाठी से हमला (Attack on minister) कर दिया। इसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियों में देखा जा सकता है कि एक आदमी लाठी लेकर गाड़ी के आगे शीशे की तरफ जो से लाठी पटकता है। मंत्री कार पीछे करने को कहते हैं। पीछे जगह नहीं होती तो ड्राइवर बैक गेयर में गाड़ी पीछे की ओर भगाता है। लोगों कई भीड़ उन्हें चारों तरफ से घेर रही होती है।

यह भी पढ़े…..WB rules: पश्चिम बंगाल जाने वाले को निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट रखना अनिवार्य