InShot 20200627 121148776 01

नए मकान खरीदने वाले ग्राहकों के लिए SBI का बड़ा तोहफा, व्याज दर में कमी और प्रोसेसिंग चार्ज में 100% की छूट

InShot 20200627 121148776 01

अहमदाबाद, 09 जनवरी: भारतीय स्टेट बैंक ने नए साल में नया घर लेने की सोच रहे लोगों को जबरदस्त तोहफा दिया है। बैंक ने होम लोन पर ब्याज दरों में 0.30 फीसद की जबरदस्त कटौती की घोषणा की है। इसके साथ बैंक ने प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसद की छूट का ऐलान किया है। बैंक होम लोन पर समय-समय पर विभिन्न तरह के ऑफर की पेशकश करता रहा है। 

बैंक ने कहा है कि ग्राहक योनो एप या फिर https://homeloans.sbi या www.sbiloansin59minutes.com के जरिए घर बैठे होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे ग्राहकों को ब्याज पर 0.05 फीसद तक की अतिरिक्त रियायत मिल जाएगी। 

Whatsapp Join Banner Eng

बैंक ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि उसने अब लोन की राशि और सिबिल स्कोर के आधार पर होम लोन पर ब्याज दरों में और ज्यादा छूट देते हुए अपने पहले से चल रहे ऑफर्स को और आकर्षक बना दिया है। SBI के मुताबिक कर्ज भुगतान का बढ़िया रिकॉर्ड रखने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर ब्याज दरों की पेशकश करना अहम है। एसबीआई के होम लोन की ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी होती हैं और 30 लाख रुपए तक के लोन के लिए यह दर 6.80 फीसद और 30 लाख से ऊपर के कर्ज के लिए ब्याज की दर 6.95 फीसद है। बैंक ने कहा है कि देश के आठ शहरों में पांच करोड़ तक के लिए लोन पर ब्याज में 0.30 फीसद की रियायत उपलब्ध है। 

यह भी पढ़े…..

अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस तथा अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन चलायेगी पश्चिम रेलवे