अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस तथा अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन चलायेगी पश्चिम रेलवे

Ahmedabad station Train

अहमदाबाद, 08 जनवरी: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद – बांद्रा टर्मिनस तथा अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नानुसार है –

1.ट्रेन संख्या 09029/09030 बांद्रा टर्मिनस  अहमदाबाद  बांद्रा टर्मिनस लोकशक्ति सुपरफास्ट स्पेशल

ट्रेन संख्या 09029 बांद्राटर्मिनस -अहमदाबाद स्पेशल 10 जनवरी 2021  (रविवार) से अगली सूचना तक प्रतिदिन बांद्रा से 19:40 बजे चलकर अगले दिन 04:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09030 अहमदाबाद- बांद्रा टर्मिनस 13 जनवरी 2021 (बुधवार) से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 20:45 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 05:25 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन मणिनगर, आणंद, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, बोरीवली तथा अंधेरी स्टेशनों पर रुकेगी।

Railways banner

ट्रेन संख्या 09029 विरार, बोईसर, दहानू रोड, उमरगाम रोड स्टेशनों पर रुकेगी तथा ट्रेन संख्या 09030 महेमदाबाद खेड़ा,नडियाद, कोसम्बा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

2.ट्रेन संख्या 09031/09032 अहमदाबाद – योग नगरी ऋषिकेश – अहमदाबाद योगा एक्सप्रेस स्पेशल

 ट्रेन संख्या 09031 अहमदाबाद -योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल 11 जनवरी 2021 सोमवार से अगली सूचना तक प्रतिदिन अहमदाबाद से 10:55 बजे चलकर अगले दिन 12:30 बजे योग नगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 09032 योग नगरी ऋषिकेश – अहमदाबाद स्पेशल 12 जनवरी 2021 मंगलवार से अगली सूचना तक योग नगरी ऋषिकेश से 14:50 बजे चलकर अगले दिन 15:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन साबरमती (धर्मनगर की ओर), गांधीनगर कैपिटल, कलोल, महेसाणा, उंझा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, सोजत रोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, पाटौदी रोड, गुड़गांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, दिल्ली शाहदरा, गाजियाबाद,न्यू गाजियाबाद,मोदीनगर, मेरठ सिटी, मेरठ कैंट,सखोटी टांडा, खतौली, मुजफ्फरनगर, देवबंद, तपरी, रुड़की, हरिद्वार स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा जनरल श्रेणी के आरक्षित कोच रहेंगे।

यह ख़बर आपके लिए महत्त्वपूर्ण है….

अजमेर-केएसआर बेंगलुरु एवं जोधपुर – केएसआर बेंगलुरु स्पेशल के महेसाणा स्टेशन के समय में परिवर्तन