train 4

10 New summer trains: देश के विभिन्न शहरों के लिए चलेंगी 10 समर स्‍पेशल ट्रेनें; पढ़ें पूरा विवरण

10 New summer trains: पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी 10 समर स्‍पेशल ट्रेनें

whatsapp channel

मुंबई, 21 अप्रैल: 10 New summer trains: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर पाँच जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:

ट्रेन संख्‍या 09125/09126 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09125 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को बांद्रा टर्मिनस से 16.30 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 04.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09126 सहरसा-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को सहरसा से 18.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 08.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, बोइसर, वापी, वलसाड, भेस्तान (आगमन 20.40 बजे/प्रस्थान 20.45 बजे), चलथान (आगमन 21.15 बजे/प्रस्थान 21.20 बजे) बारडोली, नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं.दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, न्यू बरौनी, बेगुसराय और खगड़िया स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09115/09116 उधना-छपरा स्पेशल (अनारक्षित) (02 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 09115 उधना-छपरा स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 20.00 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09116 छपरा-उधना स्पेशल मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को छपरा से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और गुरुवार को 07.00 बजे उधना पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 11.40 बजे/प्रस्थान 11.45 बजे), बारडोली (आगमन 12.00 बजे/प्रस्थान 12.05 बजे), नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर, गाज़ीपुर सिटी और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

यह भी पढ़ें:- Summer Special Train: पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें

ट्रेन संख्‍या 09013/09014 उधना-मालदा टाउन-पालधी स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्‍या 09013 उधना-मालदा टाउन स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को उधना से 20.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 11.30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09014 मालदा टाउन-पालधी स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को मालदा टाउन से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 04.00 बजे पालधी पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, अभयपुर, जमालपुर, सुल्तानगंज, भागलपुर, कहलगांव, साहिबगंज, बरहरवा और न्यू फरक्का स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09013 का चलथान (आगमन 20.15 बजे/प्रस्थान 20:20 बजे), व्यारा और नंदुरबार स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09123/09124 वापी-आसनसोल-रतलाम स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09123 वापी-आसनसोल स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को वापी से 15.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 07.00 बजे आसनसोल पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्‍या 09124 आसनसोल-रतलाम स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को आसनसोल से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.00 बजे रतलाम पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, गया, कोडरमा, पारसनाथ और धनबाद स्टेशनों रुकेगी। ट्रेन संख्या 09123 का वलसाड, उधना (आगमन 16.30 बजे/प्रस्थान 16.35 बजे), सूरत (आगमन 16.50 बजे/प्रस्थान 16.55 बजे), सयान, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्‍या 09061/09062 वापी-भागलपुर-रतलाम स्पेशल (02 फेरे)

ट्रेन संख्या 09061 वापी-भागलपुर स्पेशल सोमवार, 22 अप्रैल, 2024 को वापी से 23.00 बजे प्रस्थान करेगी और बुधवार को 12.45 बजे भागलपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09062 भागलपुर-रतलाम स्पेशल बुधवार, 24 अप्रैल, 2024 को भागलपुर से 15.45 बजे प्रस्थान करेगी और शुक्रवार को 22.30 बजे रतलाम पहुंचेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नागदा, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09061 का वलसाड, उधना (आगमन 00.15 बजे/प्रस्थान 00:20 बजे), सूरत (आगमन 00.35 बजे/प्रस्थान 00:40 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद और रतलाम स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
इस ट्रेन में स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।

ट्रेन संख्या 09125, 09013, 09123 एवं 09061 की बुकिंग 22 अप्रैल, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें