train coach 2

Gandhidham-Vishakhapatnam Express: गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेगी

whatsapp channel

 अहमदाबाद, 21 अप्रैल: Gandhidham-Vishakhapatnam Express: दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मण्डल पर काजीपेट-विजयवाड़ा सेक्शन में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण गांधीधाम विशाखापट्टनम एक्सप्रेस और ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:-

1.  28 अप्रैल, 5 और 19 मई 2024 को गांधीधाम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20804 गांधीधाम-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग वर्धा-बडनेरा-बल्लारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया वर्धा-नागपुर-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम-विशाखापट्टनम के रास्ते चलेगी।

यह ट्रेन चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुरकागजनगर-रामगुंडम-वारंगल-खम्मम-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-दुव्वाडा स्टेशनों पर नहीं जाएगी।

2.  2,9 और 16 मई 2024 को विशाखापट्टनम से चलने वाली ट्रेन संख्या 20803 विशाखापट्टनम-गांधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बडनेरा-वर्धा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया विशाखापट्टनम-विजयनगरम-रायगढ़-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर-वर्धा के रास्ते चलेगी।

यह ट्रेन दुव्वाडा-सामलकोट-राजमंड्री-एलुरु-विजयवाडा-खम्मम-वारंगल-रामगुंडम-सिरपुर कागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। 

यह भी पढ़ें:- Summer Special Train: पश्चिम रेलवे विभिन्‍न गंतव्‍यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी समर स्‍पेशल ट्रेनें

3. 1, 8 और 15 मई 2024 को ओखा से चलने वाली ट्रेन संख्या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग वर्धा-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापट्टनम-खुर्दा रोड के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वर्धा-नागपुर-रायपुर-टिटिलागढ़-रायगढ़-विजयनगरम-खुर्दा रोड के रास्ते चलेगी। यह ट्रेन चंद्रपुर-बल्हारशाह-सिरपुर कागजनगर-मंचिर्याल-रामगुंडम-वारंगल-विजयवाडा-एलुरु-राजमंड्री-सामलकोट-अनकापल्ली-विशाखापट्टनम स्टेशनों पर नहीं जाएगी। 

4.  28 अप्रैल, 5 और 19 मई 2024 को पुरी से चलने वाली ट्रेन संख्या 20819 पुरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग खुर्दा रोड-विशाखापट्टनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-वर्धा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग खुर्दा रोड-विजयनगरम-रायगढ़-टिटिलागढ़-रायपुर-नागपुर-वर्धा के रास्ते चलेगी।

यह ट्रेन विशाखापट्टनम-अनकापल्ली-सामलकोट-राजमंड्री-एलुरु-विजयवाडा-वारंगल-रामगुंडम-मंचिर्याल-सिरपुरकागजनगर-बल्हारशाह-चंद्रपुर स्टेशनों पर नहीं जाएगी। 

ट्रेनों के ठहराव, संरचना, मार्ग और समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया  www.enquiry.indianrail.gov.in  पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें