Summer Special Train: पश्चिम रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए चलाएगी चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
Summer Special Train: पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी यात्रा मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चार जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
अहमदाबाद, 21 अप्रैल: Summer Special Train: पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन स्पेशल ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:
ट्रेन संख्या 09001/09002 उधना-जयनगर स्पेशल (अनारक्षित) (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09001 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 21 अप्रैल, 2024 को उधना से 11.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23:00 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09002 जयनगर-उधना स्पेशल मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को जयनगर से 02.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14.30 बजे उधना पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में चलथान (आगमन 11:40 बजे / प्रस्थान 11:45 बजे), भदोही (आगमन 12.00 बजे / प्रस्थान 12.05 बजे) नंदुरबार, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
यह भी पढ़ें:- Shock to Baba Ramdev: सुप्रीम कोर्ट का बाबा रामदेव को झटका; योग शिविर के लिए सर्विस टैक्स चुकाना पड़ेगा
ट्रेन संख्या 09091/09092 उधना-जयनगर-गोधरा स्पेशल (अनारक्षित) (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09091 उधना-जयनगर स्पेशल रविवार, 21 अप्रैल, 2024 को उधना से 14.25 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 08.25 बजे जयनगर पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09092 जयनगर-गोधरा स्पेशल मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को जयनगर से 11.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.30 बजे गोधरा पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना जं., बख्तियारपुर, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन संख्या 09091 का सूरत (आगमन 11.43 बजे / प्रस्थान 11.48 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा और गोधरा स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव होगा।
इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09103/09104 उधना-छपरा स्पेशल (अनारक्षित) (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09103 उधना-छपरा स्पेशल रविवार, 21 अप्रैल, 2024 को उधना से 22.00 बजे प्रस्थान करेगी और मंगलवार को 09.30 बजे छपरा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09104 छपरा-उधना स्पेशल मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को छपरा से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.30 बजे उधना पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत (आगमन 22.15 बजे / प्रस्थान 22.20 बजे), सायन, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सौगोर, दमोह, कटनी मुरवारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और बलिया स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09423/09424 साबरमती-सुल्तानपुर स्पेशल (02 फेरे)
ट्रेन संख्या 09423 साबरमती-सुल्तानपुर स्पेशल सोमवार को साबरमती से 00.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.00 बजे सुल्तानपुर पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09424 सुल्तानपुर-साबरमती स्पेशल मंगलवार, 23 अप्रैल, 2024 को सुल्तानपुर से 05.00 बजे रवाना होगी और अगले दिन 07.00 बजे साबरमती पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, पिंडवाड़ा, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, अछनेरा, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल और लखनऊ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टीयर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
ट्रेन संख्या 09423 की बुकिंग 21 अप्रैल, 2024, 10.00 बजे से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।
देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें