voter awareness scooter rally

Voter Awareness Scooty rally: निर्वाचन सहभागिता हेतु आठ स्थानों से निकाली गई स्कूटी रैली

Voter Awareness Scooty rally: मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करे….एस. राजलिंगम

whatsapp channel

रिपोर्ट: डॉ राम शंकर सिंह
वाराणसी, 21 अप्रैल:
Voter Awareness Scooty rally: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र मे निर्वाचन सहभागिता हेतु आकर्षक स्कूटी रैली निकाली गई. अधिक से अधिक मतदान किये जाने हेतु, सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत रविवार को जनपद में कई स्थानों से स्कूटी रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया.

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी एस. राजलिंगम ने यू०पी०कालेज गेट से स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस पहुंची. रैली में लोग “मतदान का महापर्व, आओ वोट करें” का स्टीकर लगाए चल रहे थे. जिलाधिकारी एस. राजलिंगम.ने कहा कि, मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है, ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि वह इस पर्व को अच्छे से मनाए और मतदान करे।

यह भी पढ़ें:- Dental Science: बी एच यू के दन्त चिकित्सा विज्ञान संस्थान मे पंच दिवसीय कार्यशाला

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी स्वीप हिमांशु नागपाल ने भी आगामी 1 जून को अपने-अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग हर हालत में किए जाने हेतु लोगों से अपील की।

बताते चलें कि रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यू०पी०कालेज गेट से अतुलानन्द स्कूल, शिवपुर सेन्ट्रल जेल रोड, अम्बेडकर चौराहा, मिन्ट हाउस, जेएचवी माल, कचहरी होते हुए सर्किट हाउस, कबीरचौरा से मैदागिन से मछोदरी होते हुए राजघाट, मालवीय चौराहा बी०एच०यू से रविन्द्रपुरी, चेतमणि चौराहा, भवनियां पोखरी जल संस्थान होते हुए कमच्छा मन्दिर से रथयात्रा होते हुए नगर निगम मुख्यालय सिगरा, मोहनसराय से गंगापुर नगर पंचायत, कपसेठी बीआरसी केन्द्र से ब्लाक मुख्यालय, पिंडरा बाजार से फूलपुर बाजार, दीपराज तिराहा कटारी से चोलापुर बाजार तिराहा तथा चिरईगांव ब्लाक मुख्यालय से उमरहा बाजार तक, कुल आठ स्थानों से मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूटी रैली का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

देश की आवाज की खबरें फेसबुक पर पाने के लिए फेसबुक पेज को लाइक करें