martin sanchez Tzoe6VCvQYg unsplash

India corona case: देश में बीते 24 घंटे में मिले 2.58 लाख नए मरीज, 385 की मौत

India corona case: देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 16 लाख के पार

दिल्ली, 17 जनवरी: India corona case: स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी सोमवार के आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,58,089 मामले सामने आए हैं। हालाकि रविवार की तुलना में 13 हजार कम हैं। उल्लेखनीय है कि, देश में चार दिनों से लगातार 2.5 लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 2,58,089 मामले सामने आए हैं जो कि रविवार की तुलना में 13 हजार कम हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 385 लोगों की कोरोना से मौत हुई हैं। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में सक्रिय मामले 16 लाख को पार कर 16,56,341 हो गए हैं।

स्वस्थ होने वालों की बात करें तो इस दौरान 1 लाख 51 हजार 740 लोग स्वस्थ हुए है। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 19.65 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से अधिक है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 157.20 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं। साप्ताहिक संक्रमण दर 14.41 फीसदी है।

क्या आपने यह पढ़ा…Surat incident: शराब के नशे में पानी की जगह पी लिया एसिड, हुई मौत

Hindi banner 02