Vaccine injection

Covishield Vaccine: कोविशील्ड की दोनों डोज के बीच इतने महीने का अंतर हो तो ज्यादा कारगर होगी वैक्सीन, पढ़ें पूरी खबर

Covishield Vaccine: देशभर में कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है

नई दिल्ली, 29 जूनः Covishield Vaccine: देशभर में कोरोना संक्रमण को हराने के लिए वैक्सीनेशन किया जा रहा है। ऐसे में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के दो डोज के बीच गैप को लेकर बहस जारी है। अब इसकी नई स्टडी में कहा गया है कि वैक्सीन के दो डोज के बीच 10 महीने का गैप रखा जाए तो वैक्सीन ज्यादा कारगर साबित होगी।

स्टडी में यह भी कहा गया कि अगर तीसरा बूस्टर शॉट भी लगाया जाए तो वो एंटीबॉडी बढ़ाने में काफी कारगर साबित होगा। स्टडी के बाद वैक्सीन की किल्लत झेल रहे देशों में वैक्सीनेशन कार्यक्रम सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बता दें कि भारत का सीरम इंस्टिट्यूट ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन में पार्टनर रहा है। वैक्सीन का ट्रायल भारत में सीरम इंस्टिट्यूट ने ही किया था। सीरम इंस्टिट्यूट ने ही इसका नाम कोविशील्ड रखा है। भारत में फिलहाल सबसे ज्यादा सप्लाई इसी वैक्सीन की है।

क्या आपने यह पढ़ा.. Harsh Vardhan Shringla: हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, महामारी में स्कूल बंद होने का फायदा उठा रहे आतंकी संगठन