Harsh Vardhan Shringla

Harsh Vardhan Shringla: हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा, महामारी में स्कूल बंद होने का फायदा उठा रहे आतंकी संगठन

Harsh Vardhan Shringla: भारत ने कहा दुनिया भर में बडी संख्या में आतंकी संगठनों में बच्चों की भर्ती की जा रहा है

नई दिल्ली, 29 जूनः Harsh Vardhan Shringla: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने कहा दुनिया भर में बडी संख्या में आतंकी संगठनों में बच्चों की भर्ती की जा रहा है। कोरोना संक्रमण के दौरान स्कूल बंद होने की वजह से आतंकी संगठनों ने इसका जमकर फायदा उठाया और बच्चों को आतंकी गतिविधियों में लगाया।

भारत का कहना है कि यह एक चिंताजनक और खतरनाक प्रवृत्ति हैं। भारत ने इसके लिए जिम्मेदार सभी तत्वों को मिलने वाले संरक्षण को खत्म करने का आह्वान किया। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सशस्त्र संघर्ष और बच्चों पर कहा, कोरोना संक्रमण ने सशस्त्र संघर्ष की स्थितियों ने बच्चों पर काफी नकारात्मक प्रभाव डाला है।

देश-दुनिया की खबर अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस संक्रमण के समय में बच्चें आसानी से किसी भी गलत समूह का शिकार हो सकते हैं। स्कूल बंद होने से आतंकी संगठनों या हिंसक चरमपंथी विचाराधारा वाले समूहों को बच्चों को अपने जाल में फंसाने का एक अवसर मिला है। बच्चों को ऑनलाइन माध्यमों के जरिए भी निशाना बना सकते हैं।  

क्या आपने यह पढ़ा.. Road Accident Ahmedabad: अहमदाबाद में अनियंत्रित कार ने फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को कुचला, महिला की मौत