Corona Vaccine e1623655653706

Corona Vaccination: इंदौर ने रचा इतिहास, ऐसा करनेवाला देश का पहला जिला बना

Corona Vaccination: देश में संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है

नई दिल्ली, 22 जूनः Corona Vaccination: देश में संक्रमण को हराने के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। इंदौर ने सोमवार को एक नया इतिहास कायम किया है। इंदौर एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण (Corona Vaccination) करने वाला देश का पहला जिला बन गया है। इंदौर जिले में कल टीकाकरण अभियान के तहत लगभग 2 लाख 23 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। यह संख्या बढ़ भी सकती है।

इतनी बड़ी उपलब्धि को अर्जित करने पर मंत्री तुलसी सिलावट व कलेक्टर मनीष सिंह ने सभी धर्मगुरुओं, सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापारिक तथा औद्दोगिक संगठनों, प्रबुद्धजनों, मीडिया से जुड़े प्रतिनिधियों, एडवोकेट, डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, शासकीय विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों, नगर निगम तथा जिला पंचायत के अधिकारियों-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।

देश-दुनिया की खबरें अपने मोबाइल पर पाने के लिए यहां क्लिक करें

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर जो तय करता है उसे सब मिलकर पूर्ण करते हैं। फिर चाहे वह कितना भी चुनौतिपूर्ण कार्य हो सबके सहयोग से इसे पूरा कर लिया जाता है। टीकाकरण केंद्र पर दो-दो ऑपरेटर तैनात किए गए। टीका लगाने वाले स्टॉफ को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

क्या आपने यह पढ़ा.. Rajasthan Governor: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र माउंट आबू पहुंचे, पढ़ें पूरी खबर